JM Financial share price target

दोस्तो शेयर बाज़ार मे ज़्यादातर लोग बड़ा पैसा कमाने के लिए ही आते है। शेयर बाज़ार एक एसी जगह भी है जहा कर सही से निवेश करने पर आपका पैसा कई गुना तक हो सकता है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको का पैसा दुगना तक कर सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

यहा से 2 गुना होगा इस कंपनी का शेयर :

हम यहा पर जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उस कंपनी का नाम है JM Financials . जी हा यही वह कंपनी है जो की जल्द ही अपने निवेशको का पैसा दुगना कर सकती है। हाल ही मे इस पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 122 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी JM Financials का शेयर करीब 61 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको का पैसा यहा से दुगना तक हो सकता है।

यहा पढे : हर शेयर पर ₹200 dividend देगी यह दमदार कंपनी, यह है Record Date.

अगर कोई शेयर बाजार मे निवेश के जोखिम को समजने वाला व्यक्ति चाहे तो इस level पर JM Financials के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसे उसके इस निवेश पर experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 1 लाख रुपए का मुनाफा मिल सकता है। मतलब की निवेशक का पैसा दुगना हो सकता है।

 

एसे रहे कंपनी के इस बार के नतीजे :

हाल ही मे JM Financials ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 170 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 203 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 33 करोड़ रुपए से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 791 करोड़ की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 986 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से JM Financials की आय मे भी 20% की कमी आयी है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे JM Financials को करीब 179 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 170 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 9 करोड़ रुपए से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 810 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 791 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 19 करोड़ रुपए की कमी आयी है।

यहा पढे : ₹25 हजार का मुनाफा देगी Mukesh Ambani की यह कंपनी, छाप सकते है बड़ा पैसा।

मतलब की इस बार के JM Financials के नतीजे साल दर साल और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से कमजोर रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो JM Financials है वह कंपनी जो की experts के मुताबिक जल्द ही अपने निवेशको का पैसा यहा से दुगना कर सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।