Untitled design 57
Rate this post

Multi Cap Funds meaning.

दोस्तो हम सब लोग Equity Mutual Funds के तीन प्रकार के बारे में तो जानते है।

जो की है Large Cap Funds , Mid Cap Funds और Small Cap Funds .

अगर आप इन तीनो के बारे में नहीं जानते तो यहाँ से पहले उनके बारे में जान ले।

Types Of Mutual Funds in Hindi

इन सभी प्रकार में Large Cap funds कम जोखिम भरे तथा कम रिटर्न देने वाले फंड्स होते है।

जबकि Small Cap funds ज्यादा जोखिम भरे तथा ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स होते है।

अगर आपने किसी Large Cap Funds में निवेश किया है तो आपका फंड सिर्फ Large Cap stocks में ही निवेश कर सकता है।

जिस वजह से बाजार में बिकवाली (मंदी) के समय तो आप का फंड कम गिरता है लेकिन तेज़ी के समय बाज़ार में आई पूरी तेज़ी का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

वैसे ही Small Cap फंड्स के निवेशक तेज़ी में तो अच्छा लाभ पाते है।

लेकिन मंदी में उनके फंड्स सबसे ज्यादा गिरते है।

अगर कोई फंड एसा हो जो तेजी के समय ज्यादा बढे और मंदी के समय कम गिरे तो क्या होगा ?

तो आपको Large Cap और Small Cap दोनों का लाभ मिल सकता है। जिससे तेजी में ज़्यादा लाभ और मंदी में कम नुकसान होगा।

इसी तरह के फंड को Multi Cap Fund कहते है।

 

Multi Cap Funds Meaning :

Multi Cap Funds वो फंड्स है जो की तीनो तरह के स्टॉक्स में निवेश करते है।

Multi Cap Funds meaning

 

Multicap Funds मे Fund Manager द्वारा Large Cap Stocks, Mid Cap Stocks और Small Cap Stocks तो तरह के stocks मे निवेश किया जाता है।

यह एक Equity Diversified Funds होते है।

इस फंड में फंड मैनेजर बाज़ार की परिस्थिति के अनुसार इन तीनो तरह के स्टॉक्स में निवेश बदलता रहता है।

जैसे मंदी के समय वह ज्यादातर निवेश Large Cap और तेजी के समय ज्यादातर निवेश Small Cap Stocks में करेगा।

इस से मंदी के समय मे निवेश की कीमत कम गिरेगी और तेज़ी के समय मे Small Cap stocks ज्यादा होने से Small Cap stocks की तरह इसमे आम Large Cap funds से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

हा लेकिन Multicap Funds में निवेश करने का एक नुकसान भी है। क्यूकी Fund manager बाज़ार मे तेज़ी और मंदी के अनुमान के हिसाब से fund मे stocks की फेरबदल करता रहता है, तो एसे funds मे लगने वाले charges आम funds के मुक़ाबले मे थोड़े ज्यादा होते है।

 

Multi Cap Funds में किन लोगो को निवेश करना चाहिए ?


Multi Cap funds जैसे हमने बताया की दोनों तरह के stocks होते है  और की जाने वाली फेरबदल की वजह से इस fund मे Small Cap funds से कम जोखिम भरे और कम रिटर्न देने वाले होते है।

जबकि Large Cap Funds की तुलना मे यह fund थोड़ा ज्यादा जोखिम भरे और ज्यादा रिटर्न देने वाले होते है।

इस तरह के Funds में उन लोगो को निवेश करना चाहिए जो की Small Cap फंड्स जितना जोखिम न ले सके।

लेकिन उन्हें Large Cap फंड्स से ज्यादा रिटर्न भी चाहिए।

अगर आप म्यूच्यूअल फंड्स में पहली बार निवेश करने जा रहे है, तब भी इस में निवेश कर सकते है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी Multicap Funds के बारे मे कुछ सामान्य जानकारी जो किसी भी निवेशक को निवेश करने से पहले होनी चाहिए।

उम्मीद करता हु की आपको Multi Cap Funds के बारे में समझ आ गया होगा। यदि आ गया हो तो आगे से किसी भी mutual funds मे निवेश करने से पहले इस तरह के funds के बारे मे जरूर सोचे।

अगर आपको हमारी यहाँ पर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे Social Media में Share जरूर करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।