post office recurring deposit in hindi
Rate this post

Post Office Recurring Deposit. अगर आप एक कम आय पाने वाले या फिर हर माह वेतन पाने वाले व्यक्ति है तो आपको इस योजना के बारे में अवश्य जान ना चाहिए। आईए जानते है की डाकघर की रिकरींग डिपाजिट (RD) क्या है ?इसमें कौन निवेश कर सकता है ? और कितना ब्याज मिलता है?

 

Post Office Recurring Deposit क्या है ?

Post Office की Recurring Deposit बैंक की RD की तरह ही एक बहुत ही सुरक्षित निवेश की योजना है। जिसमे बहुत छोटी आय वाला व्यक्ति भी हर महीने निवेश कर अपने लिए अच्छी राशि जमा कर सकते है।  

 

कितनी राशि से यह खाता खोला जा सकता है ?

इस खाते के लिए आपको कम से कम 10 रुपए प्रति माह का निवेश करना पड़ेगा। अधिकतम निवेश की राशि की कोई सिमा नहीं है। लेकिन निवेश की राशि 5 रुपए के गुणक में ही होनी चाहिए। न्यूनतम निवेश की राशि बहुत कम रखने की वजह से ही कम से कम आय वाले लोगो के लिए यह बहुत ही अच्छे निवेश की योजना है। इस योजना के द्वारा वह निवेश कर के अपने लिए एक बड़ी राशि जोड़ सकते है। जो उन्हें किसी बड़े खर्च जैसे शादी या फिर बच्चो की पढाई में काम आ सके।  

 

कितने समय के लिए निवेश कर सकते है ?

Post Office Recurring Deposit में आपको 5 साल के लिए निवेश करना पड़ेगा। 5 साल से बाद अगले 5 साल के लिए निवेश की अवधि बढ़ा सकते है।  

 

इस निवेश पर ब्याज कितना मिलेगा ?

इस योजना में मिलने वाला ब्याज जनवरी 2019 से बढ़ गया है। यह ब्याज दर सालाना 7.3 % हो गया है।  

 

पैसा जमा करने के नियम।

इस योजना में पैसा जमा करने का एक नियम है। उस नियम के अनुसार ही आपको पैसा जमा करवाना पड़ेगा। यह नियम है, अगर आपने अपना खाता महीने की 1 तारीख से 15 तारीख तक खुलवाया है तो आपको निवेश भी हर महीने की 15 तारीख तक करना है।

अगर आपने खाता 16 तारीख से महीने के आखरी वर्किंग दिन तक खुलवाया है तो आपको 16 तारीख से लेकर हर महीने के अंतिम वर्किंग दिन तक निवेश करना होगा। जैसे अगर आपने अपना खाता 28 तारीख जो की उस महीने का अंतिम वर्किंग दिन था तब खुलवाया था। तो अब आपको हर महीने की 16 तारीख से लेकर महीने के अंतिम वर्किंग दिन तक निवेश की राशि जमा करनी पड़ेगी।

 

समय के अनुसार निवेश न करने पर पेनल्टी।

अगर आप ऊपर बताए गए नियम के अनुसार निश्चित तारीख तक पैसा निवेश नहीं करते है तो आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है। यह पेनल्टी हर 5 रुपए पर 5 पैसा (0.05 Rs) होगी।अगर आप हर महीने 1000 रुपए जमा करवाते है और किसी महीने जमा करवाना भूल गए तो आपको 10 रुपए पेनल्टी भरनी पड़ेगी। अगले महीने आप पिछले महीने की राशि, उसकी पेनल्टी तथा उस महीने की निवेश की राशि भर सकते है।

 

एक साथ में पहले ही क़िस्त चुकाने पर Rebate मिलता है। 

अगर आप निवेश की किस्तों में से कम से कम 6 महीने की क़िस्त एक साथ चुकाते है तो आपको Rebate के तौर पर कुछ राशि कम चुकानी पड़ेगी।

 

Rebate के नियम : 

कम से कम 6 महीने की क़िस्त एडवांस चुकाने पर ही रिबेट मिलेगा।रिबेट दो बातो पर आधारित है, निवेश की राशि और एडवांस किस्ती की संख्या।निवेश की राशि के हर 10 रुपए पर 1 रुपए रिबेट मिलेगा।6 महीने की क़िस्त एक साथ चुकाने पर 1 रुपए रिबेट मिलेगा।12 महीने की क़िस्त एक साथ चुकाने पर 4 रुपए रिबेट मिलेगा।

6 महीने से कम अवधि की एडवांस क़िस्त पर कुछ रिबेट नहीं मिलेगा।इसे एक उदहारण से समजे। मान लीजिए की विवेक ने 5 साल के लिए Post Office Recurring Deposit का खाता खुलवाया है।इस योजना में उसे हर महीने 1500 रुपए की क़िस्त चुकानी है।  थोड़े दिन पहले उसकी 25000 की दो साल की फिक्स्ड डिपाजिट करवाई थी उसकी निवेश अवधि ख़त्म होने से उसके पास 28600 रुपए आए है।

उसका प्रयोग करके उसने अगले 18 महीने की अपनी RD की 1500 रुपए की क़िस्त चूका दी।अब उसको मिलने वाली रिबेट की राशि दो हिस्सों में होगी , पहला 12 महीने के लिए और दूसरा 6 महीने के लिए।12 महीने की क़िस्त पर मिलने वाली रिबेट = 150 x 4 = 600 होगा।

हर 10 रुपए पर 1 रुपए रिबेट इस लिए हर 1500 पर 150 रुपए रिबेट।और 12 महीने की क़िस्त एक साथ चुकाने के लिए 4 रुपए रिबेट इस लिए 150 x 4 यानि 600 .6 महीने की क़िस्त पर मिलने वाली रिबेट = 150 x 1 = 150 होगा।ऐसे कुल रिबेट 150 + 600 यानि 750 होगा।

यह राशि निवेश की राशि 1500 x 18 = 27000 रुपए में से ही कम करदी जाएगी।इस लिए विवेक को 27000 के बदले 26250 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे।यहाँ आप सोच रहे होंगे की विवेक के पास 28600 रुपए आने के बावजूद भी उसने 19 क़िस्त के बदले 18 क़िस्त ही एडवांस में क्यों चुके।इसका कारण है विवेक का चतुर दिमाग उसने सोचा की  अगर वह 19 महीने की क़िस्त साथ में देता फिर भी उसे 750 रुपए ही रिबेट मिलता।क्यूकी 12 + 6 + 1 महीने के हिसाब से उसे 19वे महीने की क़िस्त पर कोई रिबेट नहीं मिलता।

इस लिए उसने ऐसा सोचा की बेकार में 1 महीने की क़िस्त ज्यादा क्यों दू।आप भी इस सोच का प्रयोग कर अपने रिबेट को अधिक बना सकते है।

 

Post Office Recurring Deposit का खाता कौन खुलवा सकता है ?

रिकरिंग डिपाजिट का खाता कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है। इसके लिए कोई उम्र की सिमा नहीं है। 10 साल या उस से बड़े होने पर माइनर भी अपना खाता खुद खुलवा और चला सकता है। लेकिन 18 साल के होने के बाद अपने खाते को वयस्क खाते में बदलवाना होगा। इस योजना में दो वयस्क मिलकर भी अपना जॉइंट खाता खुलवा सकते है।  

 

क्या में अपना सिंगल खाता जॉइन्ट खाते में बदलवा सकता हु ?

जी हा। आप अपना सिंगल खाता जॉइन्ट खाते में बदलवा सकते है। और जॉइन्ट खाता भी सिंगल खाते में बदलवा सकते है।  

 

यह खाता कहा से खुलवा सकते है ?

यह रिकरिंग डिपाजिट खाता आप किसी भी डाक घर में जा कर खुलवा सकते है। आप अपना खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी ट्रांसफर करवा सकते है।  

 

Post Office Recurring Deposit का खाता खुलवाने के लिए किन कागज़ो की जरुरत होगी?

यह खाता खुलवाने के लिए रिकरिंग डिपाजिट ओपनिंग फॉर्म , Address Proof , ID Proof जैसे  आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस तथा PAN कार्ड की एक नकल की जरुरत होगी। अपने असल कागज़ात भी साथ में ले कर जाए। अगर आप बड़ी राशि निवेश करते है और आपका PAN कार्ड नहीं है तो डिक्लेरेशन फॉर्म 60 या 61 की जरुरत होगी।

 

क्या में इसमें अपना नॉमिनी जोड़ सकता हु ?

जी हा। यह खाता खुलवाते समय ही आप अपना नॉमिनी जोड़ सकते है। अगर आप चाहे तो नॉमिनी बाद में भी जोड़ सकते है।  

 

मेच्योरिटी के पहले में अपने पैसे निकाल सकता हु ?

जी हा आप मेच्योरिटी से पहले अपने पैसे निकाल सकते है। लेकिन इस के लिए आपके यह खाते को कम से कम 1 साल पूराना होना चाहिए। 1 साल के बाद आपके खाते की बैलेंस का 50 % तक का हिस्सा निकाल सकते है।  

 

क्या इस योजना में निवेश पर कोई कर लाभ है?

जी नहीं। इस योजना में किसी भी प्रकार का टैक्स लाभ नहीं मिलता है।

 

क्या इसमें TDS काटा जाता है ?

जी हा।इस योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज अगर एक वित्तीय वर्ष में 40 हजार ( पहले 10 हजार था ) से ज़्यादा हो तो 10 % से TDS कटता है।

 

क्या मुझे Post Office Recurring Deposit में निवेश करना चाहिए ?

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जिसकी आय हर महीने ही आती है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते है। अगर आपकी आय बहुत कम है और आप लम्बे समय में बड़ा पैसा जोड़ना चाहते है तो इस योजना में आपको जरूर निवेश करना चाहिए। भविष्य में आने वाले हर बड़े खर्च जैसे शादी या बच्चे की पढाई या घर खरीदने के लिए आप अलग अलग RD का खाता खुलवा कर निवेश कर सकते है।

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको Post Office Recurring Deposit के बारे में सब कुछ समझमे आ गया होगा। यदि आपके इस के सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताए। में आपके प्रश्नो का उतर देनेका पूरा प्रयाश करूँगा। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने Social Media में Share जरूर करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।