Post Office Monthly Income Scheme
Rate this post

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2019.
अगर आप ऐसी योजना ढूंढ रहे है जिसमे आप एकमुश्त पैसे निवेश कर हर महीने एक निश्चित ब्याज पा सके तो आप   पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में जरूर जाने।

क्युकी इस योजना के द्वारा आप हर महीने 5475 रुपए का ब्याज 5 साल तक भी पा सकते है।

इसके बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट के अंत में मिल जाएगी।

इस तरह शायद यह आपके लिए बहुत अच्छी योजना साबित हो सकती है।

आइए जानते है,

 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है ?


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अपने नाम की तरह ही हर महीने निश्चित आमदनी पाने की योजना है।

यह योजना उन लोगो के लिए बहुत काम की है जिनकी आय निश्चित नहीं होती और जिन्हे एकमुश्त पैसा मिलता है।

इस योजना का प्रयोग लोग अपने रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने एक निश्चित राशि पाने के लिए कर सकते है।

हर महीने निश्चित राशि पाने के लिए आपको इस योजना में एकमुश्त राशि जमा करनी पड़ेगी।

फिर उस राशि पर आपको निश्चित सालाना ब्याज के हिसाब से हर महीने ब्याज मिलेगा।

 

उदहारण के तौर पर :

सोचिए की आपने इस योजना में 1 लाख रुपए निवेश किए है। अब इस योजना का सालाना ब्याज 7 प्रतिशत है।

इस हिसाब से आपको हर महीनेमिलने वाली

राशि = (जमा राशि x ब्याज़ का दर ) / 12 x 100

        = (100000 x 7) / 12 x 100

        = 583 रुपए होगी।

और निवेश की समय अवधि ख़त्म होने पर निवेश की गई राशि निवेशक को वापस मिल जाएगी।

 

निवेश की अवधि कितने समय की होगी ?

इस योजना में निवेश की अवधि 5 साल की रहेगी।

यानि निवेशक की राशि 5 साल तक निवेशित रहेगी और 5 साल तक हर महीने उसे सालाना ब्याज का 12वा हिस्सा मिलता रहेगा।

5 साल पुरे होने पर निवेशक को उसकी निवेश की हुई राशि वापिस दे दी जाएगी।

यह भी पढ़े : हर महीने जमा करे Post Office में पैसा।

 

इस योजना में कितना ब्याज मिलेगा ?

इस योजना में अभी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के हिसाब से 7.3 % सालाना ब्याज मिलता है।

जिसका 12वा हिस्सा हर महीने निवेशक को मिलता रहता है।

 

इस योजना में कितनी राशि निवेश की जा सकती है ?


एक निवेशक इस योजना में कम से कम 1500 रुपए से लेकर अधिकतम 4.5 लाख तक निवेश कर सकता है।

अगर दो या तीन निवेशक जॉइंट खाता खुलवाए तो वह अधिकतम 9 लाख और 13.5 लाख तक निवेश कर सकते है।

 

निवेश की गई राशि और उस पर 5 साल में मिला हुआ ब्याज इतना हो सकता है।

Post Office Monthly Income Scheme

इस विवरण में हमने निवेश की गई राशि 4.5 लाख रुपए ली है।
इस पर हर महीने मिला हुआ 5 साल का ब्याज मिल कर 1,64,250 रुपए होता है।


यह ध्यान रखे की आपको पहले ही यह ब्याज महीने महीने कर मिल चूका है इस लिए निवेश की अवधि पूरी होने पर आपको सिर्फ जमा राशि ही वापस मिलेगी।

 

कौन कौन इस योजना में खाता खुलवा सकता है ?


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है।

इस योजना में Minor का खाता भी खुलवा सकते है। बल्कि 10 साल और उस से ऊपर के बच्चे अपना खाता चला भी सकते है।

लेकिन माइनर 18 साल के होने पर अपना खाता मेजर में बदलवाना होगा।

दो या तीन वयस्क नागरिक इस योजना में जॉइंट खाता भी खुल्वा सकते है।

निवेशक किसी सिंगल खाते को जॉइंट या फिर जॉइंट तो सिंगल खाते में बदलवा भी सकता है।

 

इस योजना में कितने खाते खुलवा सकते है ?

निवेशक जितने चाहे उतने खाते खुलवा सकता है बशर्ते सभी खातों में मिलकर जमा राशि 4.5 लाख प्रति व्यक्ति ही हो।

यानि अगर आपके अलग अलग 5 POMIS के खाते है तो सभी खातों में मिलकर निवेश की राशि 4.5 लाख ही होनी चाहिए।

यहाँ से पढ़े : Post office Time Deposit क्या है ?

 

नॉमिनेशन की सुविधा इस योजना में उपलब्ध है क्या ?

जी हा। इस योजना में नॉमिनेशन की सुविधा है।

आप इस योजना का खाता खुलवाते वक्त ही अपना नॉमिनी चुन सकते है।

 

यह खाता कैसे खुलवाए ?

इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी कोई भी डाकघर में जा सकते है।

वहा जा कर आपको यह बताना होगा की आप मंथली इनकम स्कीम का खाता खुलवाना चाहते है।

यह खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ कागज़ात की जरुरत पड़ेगी। जिन में

  • Id Proof
  • Address Proof और
  • आपका फ़ोटो

सामिल है।

अगर निवेश की जाने वाली राशि 50 हजार से ज्यादा है तो आपका PAN CARD या फॉर्म 60 देना पड़ेगा।

आप इस खाते में नक़द या चेक से पैसा जमा कर सकते है।

 

हर महीने ब्याज कहा पर मिलेगा ?

अगर आपका उस ही पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आपके बचत खाते में हर महीने ब्याज की राशि आटोमेटिक जमा कर दी जाएगी।

अगर ऐसा नहीं है तो आप PDC (Post-Dated Check) या फिर ECS (Electronic Clearance Service) के द्वारा अपने खाते में पैसा जमा करवा सकते है।

ECS आपके खाते में पैसा जमा करवाने का एक तरीका है।

अगर आपका खाता किसी CBS (Core Banking System) वाली पोस्ट ऑफिस में है, और आपने MIS भी किसी CBS वाली पोस्ट ऑफिस में खुलवाया है ,

तो आपका पैसा सीधा आपके उस खाते में जमा हो जाएगा।

 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई टैक्स लाभ है क्या ?

जी नहीं।

यह POMIS में निवेश करने का सबसे बड़ा नुकसान है की इसमें निवेश करने पर कोई टैक्स लाभ नहीं है।

लेकिन इस योजना में एक लाभ है की मिलने वाले ब्याज पर कोई TDS नहीं कटता है।

इस योजना के द्वारा मिला हुआ ब्याज आपकी आय में जोड़ा जाता है और उसके हिसाब से आपको टैक्स भरना पड़ता है।

 

क्या में 5 साल पुरे होने से पहले अपनी राशि निकाल सकता हु ?

जी हा। आप इस योजना में 5 साल पुरे होने से पहले अपनी राशि निकाल सकते है।

लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते है।

यह शर्त है ,

आपके निवेश को कम से कम 1 साल ख़त्म हो जाना चाहिए तभी आप अपनी राशि निकाल सकते है।

यानि निवेश को 1 साल पूरा होने से पहले आप अपनी राशि नहीं निकाल सकते।

1 साल पूरा होने और 3 साल के बिच में पैसा निकालने पर आपको अपनी राशि पर 2% पेनल्टी भरनी पड़ेगी।

यह पेनल्टी आपकी निवेश की राशि में से काट ली जाएगी क्युकी ब्याज तो आपको हर महीने ही मिल गया है।

अगर निवेश के 3 साल के बाद आप निवेश की राशि निकालते है तो यह पेनल्टी 2 % के बदले 1% आपकी निवेश की राशि में से कटेगी।

जो निवेशक इस योजना में निवेश करना चाहते है उसे इन नियमो के बारे में पहले ही जान लेना चाहिए।

और ऐसी ही राशि को इस योजना में निवेश करना चाहिए जिसकी जरुरत उसे कम से कम 5 साल तक न हो।

इस बात का अवश्य ध्यान रखे की निवेश की राशि आप निवेश के एक साल पुरे होने से पहले नहीं निकाल सकेंगे।

यह भी पढ़े : Post Office Senior Citizen Saving Scheme.

हम 5475 रुपए प्रति माह इस योजना से कैसे पाए ?

इस योजना के द्वारा 5475 रुपए का ब्याज प्रति माह पाने के लिए आपको अपने परिवार के किसी व्यक्ति के साथ जॉइंट खाता खुलवाना पड़ेगा।

और उसमे दोनों की मिल कर 9 लाख जितनी राशि जमा करनी होगी।

अभी इसका ब्याज इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के हिसाब से 7.3 % है।

इस लिए आपको हर महीने मिलने वाली

राशि = (9,00,000 x 7.3) / 12 x 100

        = 6570000 / 1200

राशि = 5475 रुपए होगी।

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है।

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने Social Media में जरूर Share करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।