शेयर बाजार में काम करने वाले ज्यादातर सभी लोगों ने राकेश जूनजूनवाला का नाम तो सुना ही होता है।
Table of Contents
शेयर बाजार के बुल के नाम से जाने जाते है राकेश :
जैसे हम सब वारेन बफ़ेट का नाम सबसे सफल शेयर बाजार के निवेशक के रूप में जानते है, वैसे ही कुछ है राकेश जूनजूनवाला।
राकेश जून जून वाला शेयर बाजार में अपने द्वारा सूज बुज से किए गए निवेशों की वजह सेे और उस पर कई गुना मिलने वाले रिटर्न की वजह से वह शेयर बाजार के बुल के नाम से जानें जाते है।
कई लोग करते है इन्हें देखकर निवेश :
जैसे ही राकेश जी किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते है, तब वह भारी मात्रा में खरीदारी करते है।
BSE की एक रिपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने गुरुवार को IIFL सिक्योरिटीज के 27.85 लाख शेयर खरीदे है। उनकी यह खरीद ख़रीद 12 करोड़ की है।
ऐसे में कई सारे न्यूज़ की वेबसाइट पर आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी। और इसके अलावा हर बार जब कोई बड़ा निवेशक किसी कंपनी में बड़ी खरीददारी करता है , तब उसकी जानकारी करीब सभी न्यूज़ की वेबसाइट पर होती ही है , क्योंकि खबरे बताना तो उनका काम है।
लेकिन ऐसे में एक छोटा निवेशक बिना कुछ सोचे समझे खुद के बहुत मुश्किल से कमाए हुए पैसो को उस कंपनी मे निवेश कर देता है जिसमे किसी बड़े निवेशक ने निवेश किया हो।
यह सोचकर कि “राकेश जी ने निवेश किया है , तो मुजे भी निवेश कर देना चाहिए”. आज हम इसी के बारे में जानने वाले है कि,
क्या हमें किसी बड़े निवेशक को फॉलो करना चाहिए ?
कोई भी व्यक्ति जो किसी और के काम को पसंद करता है, तभी उसे फॉलो करता है। और किसी को भी फॉलो करना कोई गुनाह नही है।
और वैसे भी अगर आप किसी को फॉलो करते है, तो आप जिसे फॉलो करते है, उसकी तरह काम करना चाहेंगे।
उदाहरण के तौर पर अगर आप क्रिकेट में विराट कोहली के फैन है, और उन्हें फॉलो करते है, तो आप उनकी तरह क्रिकेट खेलना सीखते है और अगर आप एक्टिंग में शाहरुख खान को पसंद करते है , तो आप उनकी तरह एक्टिंग करना चाहेंगे।
निवेश में ऐसा नही करते :
लेकिन बात जब निवेश की आती है, तो पता नही लोगो को ऐसा क्या हो जाता है, जिस की वजह से वह राकेश जून जून वाला को फ़ॉलो करते है , तो उनकी तरह बहुत जांच परख करके निवेश करना नही सीखते, बल्कि सीधे ही उन्होंने निवेश की गई कंपनी में निवेश कर देते है।
एक छोटे निवेशक की इसी गलती की वजह से उसे काफी नुकसान होता है।
में यह नही कहता की आप उन्होंने की गई कंपनी में निवेश न करे। लेकिन पहले यह समझ ले कि वह एक बड़े और सफल निवेशक है, इस लिए उन्हें पता है कि वह कितना जोखिम उठा सकते है।
लेकिन क्या आपको पता है की आप कितना जोखिम उठा सकते है ?
एक बार दिल से जरूर सोचिएगा। यदि आप जानते है कि आप कितना जोखिम उठा सकते है और अगर आपने उसी हिसाब ने निवेश किया है , तो आप उनके द्वारा निवेश की गई कंपनियो में निवेश कर सकते है।
लेकिन अगर आपने बिना सोचे समझे निवेश किया है , तो आप मुश्किल में है।
क्योंकि बड़े निबेशक भी तो इंसान है। गलती तो उनसे भी हो सकती है।
ऐसे में अगर उन्हें कभी पता चले कि किसी कंपनी के शेयर खरीदने में उन्होंने गलती कर दी है। तब वह तो अपने शेयर बेच कर निकल जंएंगे लेकिन वह आपको तो नही बताने आएंगे की अब में यह कंपनी के शेयर बेच रहा हु क्योंकि इसमें यह समस्या है।
वैसे भी जब राकेशजी या कोई बडा निवेशक अपने शेयर बेच देता है उसके बाद उसके बारे में पता चलता है, न कि पहले।
और ऐसा भी हो सकता है, की वह जिस दिन शेयर बेचकर उसके दूसरे दिन से ही उस शेयर के दाम बहुत नीचे गिर जाए।
ऐसे में जब आपको पता चलेगा कि राकेश जीने शेयर बेच दिए है, तब तक तो आपकी नैया डूब चुकी होगी और उस शेयर में आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वही अगर आपको उस कंपनी की पूरी जानकारी और समझ होती तो आप पहले से ही उस कंपनी में निवेश करने से बच सकते थे।
इस लिए जब निवेश की बात आती है, तब बिना सोचे समझे किसी के निवेश में निवेश नही करना चाहिए।
क्या आप मेरी बात से सहमत है ? और आपके साथ कभी ऐसा हुआ है ? हमे कमेंट में जरूर बताए ताकि दुसरो को भी पता चले कि बिना सोचे समझे निवेश करने पर कैसा हो सकता है।
अगर आपको यह हमारी बात अच्छी और लाभकारी लगे तो जितना हो सके उतना इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।
Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।