Star Health Share news hindi

शेयर बाजार में काम करने वाले ज्यादातर सभी लोगों ने राकेश जूनजूनवाला का नाम तो सुना ही होता है।

शेयर बाजार के बुल के नाम से जाने जाते है राकेश :

 

जैसे हम सब वारेन बफ़ेट का नाम सबसे सफल शेयर बाजार के निवेशक के रूप में जानते है, वैसे ही कुछ है राकेश जूनजूनवाला।

600px Rj in office

 

राकेश जून जून वाला शेयर बाजार में अपने द्वारा सूज बुज से किए गए निवेशों की वजह सेे और उस पर कई गुना मिलने वाले रिटर्न की वजह से वह शेयर बाजार के बुल के नाम से जानें जाते है।

कई लोग करते है इन्हें देखकर निवेश :

जैसे ही राकेश जी किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते है, तब वह भारी मात्रा में खरीदारी करते है।

BSE की एक रिपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने गुरुवार को IIFL सिक्योरिटीज के 27.85 लाख शेयर खरीदे है। उनकी यह खरीद ख़रीद 12 करोड़ की है।

 

20200104 224909

 

ऐसे में कई सारे न्यूज़ की वेबसाइट पर आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी। और इसके अलावा हर बार जब कोई बड़ा निवेशक किसी कंपनी में बड़ी खरीददारी करता है , तब उसकी जानकारी करीब सभी न्यूज़ की वेबसाइट पर होती ही है , क्योंकि खबरे बताना तो उनका काम है।

लेकिन ऐसे में एक छोटा निवेशक बिना कुछ सोचे समझे खुद के बहुत मुश्किल से कमाए हुए पैसो को उस कंपनी मे निवेश कर देता है जिसमे किसी बड़े निवेशक ने निवेश किया हो।

यह सोचकर कि “राकेश जी ने निवेश किया है , तो मुजे भी निवेश कर देना चाहिए”. 

आज हम इसी के बारे में जानने वाले है कि,

क्या हमें किसी बड़े निवेशक को फॉलो करना चाहिए ?

 

कोई भी व्यक्ति जो किसी और के काम को पसंद करता है, तभी उसे फॉलो करता है। और किसी को भी फॉलो करना कोई गुनाह नही है।

 

और वैसे भी अगर आप किसी को फॉलो करते है, तो आप जिसे फॉलो करते है, उसकी तरह काम करना चाहेंगे।

Shri Virat Kohli for Cricket%252C in a glittering ceremony%252C at Rashtrapati Bhavan%252C in New Delhi on September 25%252C 2018 %2528cropped%2529
उदाहरण के तौर पर अगर आप क्रिकेट में विराट कोहली के फैन है, और उन्हें फॉलो करते है, तो आप उनकी तरह क्रिकेट खेलना सीखते है और अगर आप एक्टिंग में शाहरुख खान को पसंद करते है , तो आप उनकी तरह एक्टिंग करना चाहेंगे।
 
निवेश में ऐसा नही करते : 

 

लेकिन बात जब निवेश की आती है, तो पता नही लोगो को ऐसा क्या हो जाता है, जिस की वजह से वह राकेश जून जून वाला को फ़ॉलो करते है , तो उनकी तरह बहुत जांच परख करके निवेश करना नही सीखते, बल्कि सीधे ही उन्होंने निवेश की गई कंपनी में निवेश कर देते है।

 

एक छोटे निवेशक की इसी गलती की वजह से उसे काफी नुकसान होता है।

 

financial crisis 544944 640

 

में यह नही कहता की आप उन्होंने की गई कंपनी में निवेश न करे। लेकिन पहले यह समझ ले कि वह एक बड़े और सफल निवेशक है, इस लिए उन्हें पता है कि वह कितना जोखिम उठा सकते है।

 

लेकिन क्या आपको पता है की आप कितना जोखिम उठा सकते है ?

 

एक बार दिल से जरूर सोचिएगा। यदि आप जानते है कि आप कितना जोखिम उठा सकते है और अगर आपने उसी हिसाब ने निवेश किया है , तो आप उनके द्वारा निवेश की गई कंपनियो में निवेश कर सकते है।

 

लेकिन अगर आपने बिना सोचे समझे निवेश किया है , तो आप मुश्किल में है।

 

क्योंकि बड़े निबेशक भी तो इंसान है। गलती तो उनसे भी हो सकती है।

 

ऐसे में अगर उन्हें कभी पता चले कि किसी कंपनी के शेयर खरीदने में उन्होंने गलती कर दी है। तब वह तो अपने शेयर बेच कर निकल जंएंगे लेकिन वह आपको तो नही बताने आएंगे की अब में यह कंपनी के शेयर बेच रहा हु क्योंकि इसमें यह समस्या है।

 

वैसे भी जब राकेशजी या कोई बडा निवेशक अपने शेयर बेच देता है उसके बाद उसके बारे में पता चलता है, न कि पहले।

 

और ऐसा भी हो सकता है, की वह जिस दिन शेयर बेचकर उसके दूसरे दिन से ही उस शेयर के दाम बहुत नीचे गिर जाए।

arrow 15544 640

 

ऐसे में जब आपको पता चलेगा कि राकेश जीने शेयर बेच दिए है, तब तक तो आपकी नैया डूब चुकी होगी और उस शेयर में आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

वही अगर आपको उस कंपनी की पूरी जानकारी और समझ होती तो आप पहले से ही उस कंपनी में निवेश करने से बच सकते थे।

 

इस लिए जब निवेश की बात आती है, तब बिना सोचे समझे किसी के निवेश में निवेश नही करना चाहिए।

 

क्या आप मेरी बात से सहमत है ? और आपके साथ कभी ऐसा हुआ है ? हमे कमेंट में जरूर बताए ताकि दुसरो को भी पता चले कि बिना सोचे समझे निवेश करने पर कैसा हो सकता है।

 

अगर आपको यह हमारी बात अच्छी और लाभकारी लगे तो जितना हो सके उतना इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।