Right Issue Meaning in Hindi
इस से पहले हम Bonus Issue और Stock Split के बारे में जान चुके है।
आज हम इसी तरह के एक Corporate Action के बारे में जानेंगे जो है, Rights Issue of Shares.
हम जानेंगे की Rights Issue क्या है ? कंपनी Rights Issue क्यु लाती है ? इस से एक निवेशक को क्या लाभ होगा?
तो आइए पहले जान लेते है, की
Rights Issue Of Shares क्या होता है ? (Right Issue Meaning in Hindi)
हम जानते है, की Right का मतलब हक़ या अधिकार होता है।
वैसे ही शेयर बाजार में Rights Issue of Shares का मतलब है, शेयर खरीदने का अधिकार या हक़ देना या इशू करना।
कई बार कंपनियां IPO के बाद भी बाज़ार से पैसा जुटाना चाहती है।
तब वह Rights Issue लेकर आती है। Right Issue Meaning in Hindi
इस Rights Issue में कंपनी अपने शेयर, बाज़ार में चल रहे उस शेयर के दाम से काफी Discount पर देती है।
लेकिन यह शेयर खरीदने का हक़ कंपनी अपने शेयर धारको को देती है।
यह शेयर धारक एक अनुपात के अनुसार अपने पास जितने शेयर है उस हिसाब से यह Discount में मिलने वाले शेयर खरीद सकते है।
जैसे कुछ महीनो पहले ही Vodafone Idea ने Rights Issue लाया था।
इस Rights Issue में उसने 87:38 का अनुपात रखा था। Right Issue Meaning in Hindi
मतलब अगर किसी के पास Vodafone Idea के 38 शेयर है, तो उसको यह Right है, की वो Rights Issue के द्वारा 87 शेयर खरीद सकता है।
और यह 87 शेयर उसे बाज़ार में चल रहे उसके दाम 28.50 रुपए से 56 % Discount में यानी 12.5 रुपए में मिलेंगे।
अगर किसी के पास 38 से ज्यादा शेयर है, तो वह हर 38 शेयर पर 87 शेयर खरीद सकता है।
Sr.No. | Current Shares | Right to Purchase | Total Shares |
1 | 38 | 87 | 125 |
2 | 80 | 172 | 252 |
3 | 120 | 261 | 381 |
जैसे अगर किसी के पास Vodafone Idea के 76 शेयर है, तो वह 172 शेयर खरीद सकता है।
कंपनी Rights Issue क्यु लाती है ?
जैसे हमने बात की की जब IPO के बाद कंपनी शेयर बाजार से पैसा जुटाना चाहती हो, तब वह Rights Issue ला सकती है।
इस पैसो को जुटाने कारण अलग अलग कंपनीओ के लिए अलग अलग होता है।
कुछ कंपनियां उसके व्यापार के विकास के लिए यह पैसा जुटाती है। Right Issue Meaning in Hindi
तो कुछ कंपनियां अपने क़र्ज़ को कम करने के लिए भी पैसा जुटाती है।
एक निवेशक को Rights Issue से क्या लाभ होगा ?
अगर हम एक निवेशक के नजरिए से देखे तो Rights Issue में हमें सिर्फ एक ही लाभ होता है।
और वह लाभ है, की कंपनी हमें उसके शेयर अच्छे Discount पर देती है।
जिस से हमारे कुल शेयर की खरीद किमत कम हो जाती है। Right Issue Meaning in Hindi
और जब भी उस किमत से ऊपर उस शेयर का दाम जाएगा तब हमें ज्यादा मुनाफ़ा हो सकता है।
लेकिन इस के पीछे कुछ लोग यह तर्क भी करते है की कंपनी इतने Discount पर शेयर दे रही है, तो शायद कंपनी की वित्तीय स्थिति बुरी होगी।
इस लिए Rights Issue में आवेदन करने से पहले हमें यह भी जान लेना चाहिए की कंपनी किस कारण से Rights Issue ला रही है ?
फिर अगर हमें सही लगे तो फिर हम Rights Issue में आवेदन कर सकते है।
तो अब जानते है, की
कैसे पता करे की किस कंपनी का Rights Issue आने वाला है ?
कौनसी कंपनी का Rights Issue आने वाला है, इसका पता आप Google पर ‘Upcoming Rights Issue‘ Search कर के लगा सकते है।
या फिर सीधे Motilal Oswal के इस Webpage में जा कर लगा सकते है। Right Issue Meaning in Hindi
उस Web Page में जाने पर आपको आने वाले और आ चुके Rights Issue के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Rights Issue से संबन्धित सवाल और उसके जवाब:
Rights Issue क्या होता है?
Rights Issue मतलब कंपनी अपने शेयर धारको को कंपनी के और शेयर थोड़े सस्ते दाम मे खरीदने का Right देती है। इसिकों Rights Issue कहा जाता है। इसके बारे मे विस्तार से जानकारी हमने यहा पर दी है।
कंपनी Rights Issue क्यू लाती है?
कई बार कंपनी पैसा जुटाने के लिए कर्ज़ लेने के बदले अपने निवेशको के लिए Rights Issue लाकर कम दाम मे शेयर देकर पैसा जुटाती है।
निवेशको को Rights Issue से क्या लाभ होता है?
कंपनी अपने निवेशको को बाज़ार से कम दाम मे शेयर खरीदने का मौका देती है। जिस से निवेशको को discount मे शेयर मिल जाता है। जो आखिर मे उसका मुनाफा ही बन जाता है।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज हमने सीखा की Rights Issue का मतलब है, कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को discount पर शेयर खरीदने का Right यानी अधिकार।
और साथ ही जाना की इस से निवेशक को सीधा तो कोई लाभ नहीं है, मगर सिर्फ कुल शेयर की किमत कम हो जाती है।
तो दोस्तों यह थी Rights Issue of Shares के बारे में जानकारी। Right Issue Meaning in Hindi
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Disclaimer : मैंने यहाँ पर सिर्फ उदाहरण के लिए ही Vodafone Idea का नाम लिया है। में उसमे या किसी भी कंपनी में निवेश की सलाह नहीं दे रहा हु। कोई भी निवेश अपने ज्ञान या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह पर ही करे।
धन्यवाद।