Bonus Shares Meaning in Hindi
4.7/5 - (7 votes)

Bonus Shares Meaning in Hindi

इस से पहले हमने Stock Split के बारे में बात की।

आज हम ऐसे ही एक Corporate Action के बारे में बात करेंगे जो है,

Bonus Issue of Shares.

हम जानेंगे की Bonus Issue क्या है ? क्यू Issue किए जाते है ? और एक निवेशक को इस से क्या लाभ मिलता है?

तो आइए पहले जानते है की,

 

Bonus Issue of Shares क्या है? (Bonus Shares Meaning in Hindi)

वैसे तो हम Bonus के बारे में तो जानते ही है, की Bonus का मतलब है, अधिक लाभ।

जैसे नौकरी पेशा लोगो को दिवाली जैसे त्योहारों में Bonus के रूप में कुछ राशि दी जाती है।

यह राशि उनके वेतन के आलावा दी जाने वाली अधिक राशि होती है।

इसी तरह शेयर बाजार में Listed कंपनियां भी अपने शेयर धारको को कभी कभी Bonus देती है।

लेकिन यह Bonus नौकरी पेशा लोगो को दिए जाने वाले Bonus जैसा नहीं होता।Bonus Shares Meaning in Hindi

क्युकी यह Bonus नकद राशि के रूप में नहीं होता बल्की यह तो शेयर के स्वरुप में होता है।

यानी कंपनियां अपने शेयर धारको को Bonus के रूप में कुछ शेयर देती है, और इसी प्रक्रिया को Bonus Issue of Shares कहते है।

 

कितने शेयर Bonus के रूप में देती है ?

कंपनी कितने शेयर Bonus के रूप में देगी इसके लिए वह Bonus Issue की घोसणा करते वक्त ही बताती है।

इस घोसणा में वह एक Ratio बताती है, उसी के हिसाब से वह हर एक शेयर धारक को Bonus शेयर देगी।

उदाहरण के तौर पर कंपनी XYZ जिस के 1 शेयर का दाम 300 रुपए है उसने अपने शेयर धारको को 1:2 के Ratio में Bonus देने का एलान किया। Bonus Shares Meaning in Hindi

यानी कंपनी हर एक शेयर धारक को हर 2 शेयर ऊपर 1 शेयर का Bonus देगी।

इस वजह से किसी व्यक्ति के पास XYZ के 100 शेयर होंगे तो उसे 50 शेयर का Bonus मिलेगा।

इस तरह उसके पास कुल 150 शेयर हो जाएंगे।

 

क्या कंपनी इन सभी शेयर के बदले में कोई पैसा लेती है ?

जी नहीं। Bonus Shares Meaning in Hindi

कंपनी Bonus में दिए गए शेयर के लिए अपने शेयर धारक से कुछ भी पैसा नहीं लेती।

बल्कि यह शेयर तो वह अपने पास पहले से ही पड़े Reserves के पैसो में से देती है।

 

यानी निवेशकों को 50 % – 100 या 150 % का भी मुनाफा मिलता है ?


जी नहीं। Bonus Shares Meaning in Hindi

Bonus Issue से निवेशकों के निवेश पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

क्युकी कंपनियां जिस हिसाब से Share का Bonus देगी उसी हिसाब से उस Share का दाम बदल जाएगा।

जैसे ऊपर के उदाहरण में कंपनी XYZ ने हर 2 शेयर पर 1 शेयर का Bonus दिया।

Bonus Issue of Shares

Bonus Issue से पहले उसके एक शेयर का दाम 300 रुपए था और उस 100 शेयर वाले व्यक्ति का कुल निवेश 30 हज़ार था।

अब Bonus Issue के बाद उस व्यक्ति पास 150 शेयर हो जाएंगे मगर उस एक शेयर का दाम 200 रुपए हो जाएगा।

जिस से Bonus के बाद भी उस व्यक्ति का निवेश 30 हजार ही रहेगा।

 

तो फिर इसमें निवेशक को क्या लाभ है ?

सामान्य रूप से देखा जाए तो Stock Split की तरह ही निवेशकों को इसमें सीधा कोई लाभ नहीं है।

लेकिन Bonus Issue में Issue के बाद Share की Face Value नहीं बदलती। Bonus Shares Meaning in Hindi

जबकी Stock Split के बाद Share की Face Value Stock Split के अनुसार बदल जाती है।

जैसे अगर Stock Split में 1 में से 2 शेयर बन रहे है, तो उन नए शेयर की Face Value आधी हो जाएगी।

जबकी Bonus Issue में अगर कंपनी आपको 1 के ऊपर 1 शेयर का Bonus दे तो उस से उन शेयर की Face Value पहले जितनी ही रहेगी। Bonus Shares Meaning in Hindi

शेयर की Face Value जब कंपनी Register की जाती है तब की एक शेयर की Value होती है।

 

Bonus Issue of Shares में Face Value के न बदलने से क्या लाभ होगा ?

Face Value के न बदलने से कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले Dividend में लाभ मिलेगा।

क्युकी कंपनियां Dividend हमेशा शेयर की Face Value के अनुसार देती है। Bonus Shares Meaning in Hindi

जैसे XYZ जिसके Share की Face Value 10 रुपए है उसने Bonus Issue से पहले 50 % का Dividend देने की घोसणा की।

Bonus Issue of Shares

ऐसे में हमारा जो 100 शेयर वाला व्यक्ति है, उसे Face Value का 50 % यानी 5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 500 रुपए का dividend मिलेगा। Bonus Shares Meaning in Hindi

अब देखते है की अगर कंपनी Bonus Issue के बाद भी 50 % का Dividend देने की घोसणा करती है, तो क्या होगा ?

Bonus Issue के बाद भी Share की Face Value 10 रुपए ही रहेगी इस लिए Dividend तो 5 रुपए प्रति शेयर ही रहेगा।

लेकिन Bonus के बाद उस व्यक्ति के पास 100 के बजाए 150 शेयर हो गए है।

जिस से उसे 500 रुपए के बदले 750 रुपए का Dividend मिलेगा यानी 250 रुपए ज्यादा।

लेकिन यह लाभ तभी मिलेगा जब कंपनी पहले जितना ही Dividend दे।

जो पूरी तरह कंपनी के ऊपर आधारित है। Bonus Shares Meaning in Hindi

क्युकी Dividend देना न देना और कितना देना यह सब कुछ कंपनी तय करती है।

इस लिए Bonus के बाद भी सीधे सीधे तो निवेशकों को कोई लाभ नहीं है।

लेकिन ज्यादातर सामान्य निवेशक यह बात नहीं समझते है, इस लिए Bonus Issue होने पर खुस हो जाते है।

इस लिए अगर आप भी इन निवेशकों में सामिल है, तो आगे से इतने खुश न हो क्युकी Share बाज़ार में Bonus से लाभ नहीं मिलता।

और इस जानकारी को अपने ऐसे ही दोस्तों के पास पहुंचाए जो भी शेयर बाजार में Bonus issue को लाभदायी मानते है।

जिस से उन्हें भी इस बात का पता चले की शेयर बाजार का Bonus सचमें Bonus नहीं होता।

FAQs

Bonus Share क्या होते है?

जब कोई कंपनी अपने निवेशको को 1 शेयर 1 या उस से ज्यादा शेयर देती है, तो उसे bonus शेयर कहते है।

Bonus Ratio क्या होता है?

Bonus का ऐलान करते वक्त कंपनी एक ratio बताती है, उसी को Bonus Ratio कहते है। इससे कंपनी हर 1 शेयर पर निवेशको को कितने शेयर bonus के रूप मे देगी उसका पता चलता है। जैसे bonus ratio 1:2 है, तो कंपनी निवेशको को हर 1 शेयर पर 2 शेयर bonus के रूप मे देगी।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों आज हमने सीखा की शेयर बाज़ार में Bonus Shares Meaning in Hindi क्या होता है ? और क्या यह किसी निवेशक के लिए लाभ दायी है ?

उम्मीद करता हु आपके लिए यह जानकारी बहुत उपयोगी साबित होगी। अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी हो तो आप इस post को अच्छे star की रेटिंग देकर हमे मदद कर सकते है। (Star Rating देने का विकल्प आपको इस पोस्ट मे सबसे ऊपर Photo के नीचे मिलेगा।)

अब शेयर बाजारMutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर Free में पाए।

इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।

धन्यवाद।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।