stock market charges kya hai?
Rate this post

Stock Market Charges.
दोस्तों क्या आप जानते है की शेयर बाज़ार में Trading या निवेश करने वाले सामान्य निवेशकों में से ज्यादातर Stock Market Charges को नहीं समझते है।

और खासकर जो लोग Intraday Trading करते है, वह तो अपने Contract Note यानी Bill को बहुत कम ही देखते है।

ऐसे लोग जिस दिन उन्हें मुनाफा होता है, उसी दिन Contract Note को देखते है।

जिस दिन नुकसान होता है, उस दिन तो देखते ही नहीं है।

लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।

अक्सर हम किसी और चीज़ की खरीद बिक्री पर लगने वाले Tax और Charges को जरूर देखते है।

तो फिर Stock Market में लगने वाले Charges और Tax को भी समझना चाहिए।

जिस से हम यह अनुमान लगा सके की हमारे कितने मुनाफे में से हमारे पास कितना मुनाफ़ा सच में आएगा।

और ऐसा न हो की हमारी किसी खरीद बिक्री पर हमसे ज्यादा हमारा Broker कमा ले।

इसके अलावा हम अलग अलग Broker के Brokerage और अन्य charges की तुलना कर के ही हमारे लिए अच्छा Broker चुन सकते है।

तो आज हम इसी लिए Stock Market Charges की बात करेंगे।

तो आइए फिर जानते है की,

Stock Market Charges क्या है ?


शेयर बाज़ार में शेयर की खरीद या बिक्री free में तो नहीं हो सकती क्युकी यह एक पूरी system है।

और इस system को चलाने के लिए खर्च भी होता है।

साथ ही इस system में काम करने वाले लोगो को पैसा भी तो चाहिए।

इस लिए शेयर बाज़ार में खरीद बिक्री करने पर हमे हमारी खरीद बिक्री के अनुसार कुछ charges देने पड़ते है।

इन सभी को मिलाकर हम Stock Market Charges कह सकते है।

अब हम इन charges की सूचि को देखते है।

Stock Market Charges की सूचि :

  • Brokerage (दलाली)
  • STT (Security Transaction Tax
  • Exchange Transaction Charges
  • GST (Goods & Services Tax)
  • DP Charge (Depository Participant Charge)
  • SEBI Charges
  • STAMP Charges

अब हम इन सभी charges को बारी बारी से समझेंगे और जानेंगे की यह कितने होते है।

Stock Market Charges में Brokerage क्या होता है?


हम यह जानते है, की हम शेयर बाज़ार में कोई भी खरीद बिक्री किसी broker के द्वारा ही कर सकते है।

यह broker हमें खरीद बिक्री करने की और अन्य सुविधाए देने के बदले में हमसे कुछ charge लेता है।

इनमे से जो charge हमारी खरीद बिक्री पर लगता है , उसे brokerage (दलाली) कहते है।

यह brokerage अलग अलग तरह के broker अलग अलग तरह से चार्ज करते है।

जैसे Discount Broker यह brokerage बहुत कम लेते है।

और Regular या Full Service Broker यह brokerage खरीद बिक्री में हुए Turnover के कुछ % तक लेते है।

जैसे Upstox जो की एक Discount Broker है, वह शेयर की Intraday Trading में 20 रुपए प्रति Order या कुल Turnover का 0.05 % दोनों में से जो कम हो उतना Brokerage लेता है।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने 200 रुपए में कंपनी A के 1000 शेयर ख़रीदे और उसी दिन 202 रुपए में बह दिए।

ऐसे में Upstox में उसको Brokerage कुल Turnover 402000 पर 0.05% यानी 201 होगा।

जबकी खरीदने और बेचने के दो order के हिसाब से 20 x 2 यानी 40 रुपए होगा।

अब इनमे से कम तो 40 रुपए है, इस लिए उसे 201 के बजाए सिर्फ 40 रुपए का brokerage ही लगेगा।

STT (Security Transaction Tax) क्या होता है ?


STT यानी Security Transaction Tax है।

यह सरकार द्वारा किसी exchange पर किसी security के Transaction पर लिया जाता है।

जिसमे शेयर, Futures & Options और अन्य Securities सामिल है।

Intraday Trading में सिर्फ बेचने के order पर STT 0.025 % बेचने के Transaction पर लगता है।

जैसे किसी ने कंपनी A के 1000 शेयर 200 रुपए में ख़रीदे और दिन ख़त्म होने से पहले 202 रुपए में बेच दिए।

तो उसका STT = 202 x 1000 x 0.025 % = 50.5 रुपए होगा।

यदि वही शेयर को वो दूसरे दिन 210 रुपए में बेचता है, तो उसे खरीदते वक्त STT = 200 x 1000 x 0.025 % = 50 रुपए लगेगा।

इसके अलावा बेचते वक्त STT = 210 x 1000 x 0.025 % = 52.5 रुपए लगेगा।

इस तरह उसे कुल STT 102.5 रुपए देना होगा।

अगर वह Futures को trade करता है, तो STT 0.01 % बेचने के Transaction पर लगता है।

तथा Equity Options में STT 0.05% बेचते वक्त Premium पर ही लगता है।

अब जानते है की,

Exchange Transaction Charges क्या होते है ?


यह Charges NSE और BSE जैसे Stock Exchange द्वारा लिए जाते है।

अगर आप NSE के जरिए शेयर खरीदेंगे तो आपको Intraday या फिर Delivery में कुल Transaction के 0.00325 % लगेगा।

जैसे ऊपर के उदाहरण में Intraday पर कुल Transaction 4.02 लाख के Transaction पर 402000 x 0.00325 % = 13.065 रुपए लगेगा।

और Delivery लेकर बेचने पर कुल Transaction 410000 होगा।

जिसमे कुल Transaction Charge 13.325 रुपए लगेगा।

वही BSE पर इन दोनों के लिए charges 0.00325 % के बदले सिर्फ 0.003 % ही लगेगा।

इसके अलावा Futures Trading पर 0.0019 % और Options पर 0.05 % लगता है।

GST (Goods & Services Tax) क्या है ?


GST यानी Goods and Services Tax है, जो साल 2017 से भारत सरकार ने Service Tax के तौर पर शुरू किया था।

शेयर की खरीद बिक्री पर लगे हुए Brokerage और Transaction Charges को मिलाकर मिली हुई राशि पर 18 % का GST लगता है।

जैसे ऊपर हमने जो Intraday का उदाहरण लिया उसमे Brokerage 20 रुपए और Transaction Charges 13.065 रुपए है।

तो उस हिसाब से 40 + 13.065 = 33.065 पर 18 % यानी 9.55 रुपए GST लगेगा।

चाहे NSE हो या BSE तथा Intraday हो या Delivery हो GST तो 18 % ही लगता है।

DP Charges क्या होते है ?


जब भी आप अपने Demat Account से किसी शेयर को बेचते है, तब DP charges यानी Depository Participant Charges लगते है।

यह charges Depository (NSDL या CDSL) और Broker दोनों मिलकर लगाते है।

CDSL इसके लिए 5.5 रुपए चार्ज लेती है, तथा NSDL 4.5 रुपए चार्ज लेती है।

DP Charge का बाकिका हिस्सा Broker द्वारा लगाया जाता है, जो अलग अलग broker के लिए अलग अलग होता है।

जैसे zerodha के लिए यह charge 8 रुपए लेता है।

इस लिए zerodha पर आपको किसी शेयर अपने Demat Account से बेचने पर कुल 13.5 रुपए लगता है।

यहाँ पर ये ध्यान रखे की DP Charges शेयर की Quantity के अनुसार नहीं लगते।

यानी आप अपने पास से एक बार में 1 शेयर बेचो या 1000 शेयर एकसाथ बेचो उस पर 13.5 रुपए हर बार लगेगा।

SEBI Charges क्या होते है ?


हम यह जानते है की SEBI Capital Markets का Regulator है।

इस के लिए वह शेयर की हर खरीद बिक्री को मिलाकर कुल Transaction पर कुछ चार्ज लेती है।

यह चार्ज हर 1 करोड़ के Transaction पर 5 रुपए के हिसाब से लेती है।

यानी अगर आपका Transaction 1 करोड़ का हुआ तो 5 रुपए , 10 लाख का हुआ तो 50 रुपए और 1 लाख का हुआ 5 पैसा।

STAMP Charges क्या है ?


Stamp Charges हम जिस राज्य में रहकर शेयर की खरीद बिक्री करते है, उस राज्य की सरकार द्वारा लगाया जाता है।

यह charge अलग अलग राज्य के लिए यह Charge अलग अलग होता है।

जैसे Gujarat के लिए यह charge 0.015 % है।

निष्कर्ष :


दोस्तों आज हमने Stock Market Charges को समझा।

उम्मीद करता हु आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।

और अब से आप अपने charges को जरूर देखेंगे।

दोस्तों अभी Upstox जो की एक Discount Broker है, उसमे Trading और Demat अकाउंट free मे खोलने का offer चल रहा है। 

 
तो जल्दी करिए और free मे यहा से खुलवाए अपना Trading और Demat Account.

धन्यवाद।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।