Rate this post
Top 3 Reasons to Invest Your Money
Top 3 Reasons to Invest Your Money.

हमें अपने पैसो को निवेश क्यों करना चाहिए ? पैसे निवेश न करने से हमें क्या नुकशान है।

अगर आप इन सवाल के जवाब ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर है।

जब भी हम अपना व्यवसाय या फिर नौकरी शुरू करते है। तब हमारे पास अच्छा पैसा आना शुरू हो जाता है।

तभी बहुत से लोग हमें उन पैसो को कही निवेश करने की सलाह देते है।

वे हमें कई निवेश के विकल्प बताते है। 

जैसे की Post office Time Deposit, Recurring Deposit (RD), Mutual Funds, Share Market, PPF, EPF, etc.

लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं बताते की हमें पैसा निवेश क्यों करना चाहिए।

तो क्या आप जानना चाहेंगे की सही में हमें अपने पैसो को निवेश क्यों करना चाहिए ?


यदि हा।


तो जानिए Top 3 Reasons to Invest Your Money के बारे में।

Top 3 reasons to invest your money:

1) हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए :


किसी भी व्यक्ति का पैसे कमाने का सबसे बड़ा कारण है अपनी जीवन शैली को चलाना और उसे बेहतर बनाना।

पैसे कमाने से हमारी आज की जीवनशैली तो बेहतर हो ही जाती है।


लेकिन


हमारे भविष्य का क्या ?


अगर आज का कमाया हुआ पूरा पैसा हम आज ही खर्च कर दे तो हमें पूरी ज़िंदगी काम करना पड़ेगा।


जो व्यक्ति आज का कमाया हुआ पूरा पैसा आज ही खर्च कर देता है वह पूरी ज़िंदगी काम करता रहता है।


Top 3 Reasons to Invest Your Money


और क्या आप पूरी ज़िंदगी काम करना चाहते है ?


यदि नहीं तो आजसे ही कुछ पैसे बचा कर उन पैसो को निवेश करना शुरू कर दे।


ताकि आपके रिटायरमेंट तक आपके पास इतना पैसा जमा हो जाए की आप अपनी बाकि ज़िंदगी अपनी जीवनशैली उन पैसो से बहुत ही अच्छी तरह चला पाए।

2) महंगाई से ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए:


हमारे पैसो को बचाने और उन्हें बैंक में रखने से हमें सिर्फ 4 प्रतिशत तक का ही रिटर्न मिलेगा।

जो की अभी के महंगाई दर 4.89 प्रतिशत से भी कम है।


मतलब की अगर आपने आज 1 साल के लिए 10000 रूपए बैंक में जमा किए है तो आपको 1 साल के बाद सिर्फ 10400 रूपए मिलेंगे।


और अगर आप कोई चीज़ जिसकी कीमत आज 10000 रूपए है वो एक साल बाद खरीदने जाएंगे तो उसकी कीमत 10489 हो जाएगी।


यानि आपने जो 10000 रूपए बैंक में जमा किए थे उस से आप 1 साल पहले 10000 में मिलने वाली चीज़ भी नहीं खरीद सकते।


वही अगर आपने उन पैसो को Fixed Deposit में निवेश किया होता तो 1 साल बाद 7 से 8 प्रतिशत से आपको 10700 या 10800 रूपए मिले होते।


जो की 1 साल पहले 10000 रूपए में बिकने वाली चीज़ की अभी की कीमत से 319 रूपए ज़्यादा है।


Top 3 Reasons to Invest Your Money


यही है निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ।


जिस से की जब भविष्य में जरुरी चीज़ो की कीमत बढे उसके साथ ही हमारा पैसा भी बढे।


और हमें उन चीज़ो को खरीदने के लिए ज्यादा पैसा कमाने की जरुरत न पड़े।


जिससे हम अपनी ज़िंदगी आराम से बिता पाए।

3) अपने वित्तीय लक्ष्य हाशिल करने के लिए :


कमाए हुए पैसो को निवेश करने का तीसरा कारण है हमारे वित्तीय लक्ष्य को हाशिल करना।

Top 3 Reasons to Invest Your Money


हर इन्शान के कुछ न कुछ सपने और जिम्मेदारिया होती है।


जैसे की World Tour पर जाना , अपना खुद का बड़ा सा घर बनाना , बेटे की पढ़ाई , बेटी की शादी और भी कई।


इन सब को पूरा करने के लिए उन्हें एक बड़ी राशि की जरुरत होती है। जो उनका वित्तीय लक्ष्य बन जाता है।


हम अपने पैसो को अच्छी तरह से निवेश कर के अपने इन सभी वित्तीय लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकते है।

यह थे Top 3 Reasons to Invest Your Money जो हर किसी को जान ना बहुत ही जरुरी है।


जिस से की वह अपने पैसो को निवेश कर के उनसे अपने भविष्य को अच्छा बना सके।


उम्मीद करता हु की आप लोगो को निवेश का महत्व समझ में आ गया होगा।


यदि आपको Top 3 Reasons to Invest Your Money अच्छे लगे हो तो इन्हे Social Media पर share जरूर करे।


By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।