Upstox kya hai? | Upstox मे Demat Account Kaise Khole? | Upstox account opening process | Open Demat Account Online in Upstox
दोस्तो हम सब जानते है की शेयर बाज़ार मे Stock Broker दो प्रकार के होते है, Full Service Broker और Discount Broker. Discount Broker एसे Broker होते है, जो की बहुत कम Brokerage लेकर ट्रेडिंग करने की सुविधा देते है।
आज हम एसे ही एक Broker (UPSTOX) जो की भारत का दूसरा सबसे बड़ा broker है, अभी उसमे सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए सिर्फ 99 रूपए (plus GST) मे Demat Account खुलवाने का offer चल रहा है, (यह offer समय समय पर बदलता रहता है, इस लिए हो सकता है की अभी Free मे भी खुल रहा हो।) तो अगर आपने अभी तक अपना Demat Account नहीं खुलवाया है, तो जल्दी कीजिए।
आज हम आपको बताएँगे की Upstox मे Demat Account Kaise Khole? वह भी step by step मे।
Upstox मे Demat Account open करने के लिए जरूरी कागजात :
Upstox मे Online Demat account खोलने के लिए आपको इन सब चीज़ों की जरूरत पड़ेगी :
- आधार कार्ड जिसमे कोई मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए।
- पैन कार्ड,
- ईमेल आईडी,
- मोबाइल नंबर जो आप उपयोग करते है।
- सफ़ेद कागज़ पर आपके हस्ताक्षर कर के उसका फोटो।
- आपका फोटो (जो की आपको step 14 मे खुद खिचकर upload करना होगा।)।
- बेंक की पास बुक (खाता नंबर और IFSC code जानने के लिए)
- आय का प्रमाण (बेंक स्टेटमेंट या फिर ITR Return) आप F&O भी शुरू करना चाहे सिर्फ तो ही।
Uptox me Demat Account kaise khole?? (Demat Account खोलने की प्रक्रिया) :
Upstox में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आप वीडियो के द्वारा Aasu Ki Techके इस वीडियो से ले सकते है।
Upstox का अकाउंट खोलने का Link : Upstox Link
Upstox मे demat account kaise khole ? यह जानने के लिए आपको इन Step को Follow करना होगा :
Total Time: 15 minutes
Upstox me Demat account kaise khole – Step 1 :
यहाँ पर क्लीक करे – Open Upstox Account
अब आपके सामने निचे दिया गया Page खुलेगा। जिसमे आपका Email Id और अपना मोबाईल नंबर लिख दीजिए और निचे दिए गए Blue Button (Send OTP) पर click कर दीजिए।
Demat account kaise khole – Step 2:
अब आपके मोबाईल पर Upstox की तरफ से एक OTP आया होगा जिसे खुले हुए Page में आपके मोबाईल नंबर के निचे के बॉक्स में लिख दीजिए। उसके बाद दिए गए Blue Button (Sign Up) पर click कर दीजिए।
Step 3:
अब आपके सामने निचे दिया गया Page आ जाएगा जिसमे आपको आपका PAN Number लिखना है और आपकी जन्म तारीख चुन नी है। जिसके बाद निचे दिए गए Blue Button को click करना होगा।
Demat account kaise khole – Step 4.1:
अब आपके सामने निचे दिया गया page खुलेगा जिसमे आपको आपकी कुछ जानकारी देनी होगी जैसे आपकी Gender, आप शादीशुदा है या कुंवारे है?, आपकी सालाना आय कितने तक है? अगर आपने इसे पहले कभी शेयर बाजार में Trading की हो तो उसका अनुभव कितने समय तक का है?
Step 4.2:
साथ ही क्या आपका किसी Political Party के साथ सम्बन्ध है ? आप का व्यवसाय क्या है ? और आखरी में आपके पिताजी का नाम जैसे की आपके Pan Card में लिखा है वैसे ही लिखना है। उसके बाद आपको यह बताना पड़ेगा की क्या आप भारत के आलावा किसी और देश में किसी प्रकार का कर भरते है। (ज्यादातर लोगो का जवाब No ही होता है।) अपने हिसाब से Yes या फिर No चुने।
Step 4.3:
जिसके बाद आपको निचे दिए गए दो बॉक्स में टिक करना होगा, और आखरी में निचे दिए गए Blue Button (Next) को click करना होगा।
Demat account kaise khole – Step 5:
उसके बाद आपके सामने निचे दिया गया Page खुलेगा जिसमे आप कौनसा Segment चुनना चाहते है उनको Select करना होगा।
अगर आप सिर्फ शेयर ही खरीद कर बेचना चाहते है, तो सिर्फ Equity को ही चुने। यदी आप Futures and Options को भी चुनेंगे तो आपको आपकी आय का प्रमाण जो की आपका बैंक स्टेटमेंट या फिर ITR Return होता है वह Upload करना पड़ेगा।
लेकिन अगर आप Futures and Options को नहीं समझते तो सिर्फ Equity को ही चुने। इसके बाद आपको आपका ब्रोकरेज प्लान चुनना होगा। यदी आप को ज्यादा लिवरेज चाहिए तो Priority plan को चुन सकते है, जिसमे आपको Intraday में 30 रूपए प्रति Trade के हिसाब से ब्रोकरेज देना पड़ेगा।
यदि आपको ज्यादा मार्जिन की जरुरत नहीं है, तो Basic Plan चुन सकते है। फिर निचे दिए गए Blue Button (Next) पर click करे।
Demat account kaise khole – Step 6:
इसके बाद आपके सामने निचे दिया गया page खुलेगा जिसमे आपको बताया जाएगा की आपको एक शेयर फ्री में दिया जा सकता है। इसमें आपको सिर्फ निचे दिए Yes के Button पर click ही करना है।
Demat account kaise khole – Step 7.1:
जिसके बाद आपके सामने निचे दिया गया Page आ जाएगा। इसमें आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। जैसे बैंक में आपका नाम, बैंक का IFSC Code आपका बैंक अकाउंट नंबर दो बार लिखना पड़ेगा। फिर आपको चुनना होगा की आपका बैंक अकाउंट बचत खाता (Savings) है या फिर चालू खाता (Current).
Step 7.2:
यह सब जानकारी आपको आपके बैंक की Passbook में से मिल जाएगी। सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद निचे दिए गए Blue Button (Next) पर click करे।
Demat account kaise khole – Step 8:
अब आपके सामने निचे दिया गया Page खुलेगा। जिसमे आपको आपका Sign (हस्ताक्षर) का फोटो Upload करना है। इसके लिए एक सफ़ेद कागज़ पर अपने हस्ताक्षर करे और फिर उसका अच्छा फोटो खिंच ले।
फिर उस फोटो को Upload करने के लिए Tap to Upload के Blue Button पर click करे फिर आपने अपनी Sign का जो अभी फोटो खीचा है, उसे चुन ले। जिस से वह Photo Upload हो जाएगा। जिसके बाद निचे दिए गए Blue Button (Next) पर click करे।
Demat account kaise khole – Step 9:
इसके बाद आपके सामने निचे दिया गया Page आ जाएगा। जिसमे Connect Your DigiLocker with Upstox के ब्लू बटन पर click करना होगा।
Step 10:
अब आपके सामने निचे दिया गया page खुल जाएगा। जिसमे आपको आपका आधार नंबर लिखना होगा। फिर निचे दिए गए Next Button पर click करना होगा।
Step 11:
इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाईल नंबर लिंक है उसमे एक OTP आएगा।
Demat account kaise khole – Step 12:
अब इस OTP को खुले हुए page में दिए गए बॉक्स में लिख दीजिए। फिर निचे दिए गए Continue के Blue Button पर click कर दीजिए।
Step 13:
इसके बाद के Step में आपके सामने निचे दिखाया गया Page आ जाएगा। जिसमे आपसे आपके Digilocker को access करने की अनुमती Upstox मांग रहा है। इसमें आपको निचे दिया गया Allow का Blue Button पर Click करना है।
Step 14.1:
इस स्टेप में आपके सामने निचे दिया गया Page खुल जाएगा। अब आपको खुदका फोटो खीचकर Upload करना है, और आपका Location Share करना है। Demat Account Kaise Khole?
अपना फोटो खीचने के लिए निचे दिए गए Take a Picture के Blue Button को click कर दीजिए जिस से आपके मोबाइल का कैमेरा खुल जाएगा उसमे आपके चेहरे का clear फोटो खीच लीजिए। जिसके बाद आपको Ok या फिर Retake का Option देगा।
अगर आपकी फोटो clear आ गई हो तो Ok पर click कर दीजिए जिस से आपका फोटो upload हो जाएगा। अब आपका location share करने के लिए आपको निचे दिए गए दूसरे Share Location के Button को click करना होगा।
Step 14.2:
उस पर click करते ही आपसे आपकी Location की Permission मांगेगा। जिसको Allow कर दीजिएगा। उसके बाद आपको Next लिखे हुए Blue Button पर click करना होगा।
Step 15:
इस स्टेप में आपको किसी और को Refer करने के लिए पूछा जाएगा। यह आप बाद में भी कर सकते है, इस लिए अभी इसको Blue Button के निचे दिए गए Skip पर click कर दीजिएगा।
Demat account kaise khole – Step 16:
Skip करने के बाद आपके सामने निचे दिया गया Page दिखेगा, जिसमे आपकी Email Id लिखी हुई होगी जो की आपने Step 1 में लिखी थी। अब आपकी Email Id को Verify करने के लिए उसमे OTP आएगा इस लिए अपनी Email ID को चेक कर के निचे दिए गए Get OTP के Button को click कर दीजिए।
Step 17:
अब आपके Email Id को चेक कीजिए उसमे एक OTP आया होगा जिसको Step 17 की तरह Email ID के निचे दिए गए Box में लिख दीजिए और फिर Next के Blue Button पर Click कर दीजिए।
Step 18:
अब अभी सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए Upstox में Free Account Opening का offer चल रहा है, जिस से आपके सामने Step 18 में दिए गए page की तरह page खुल जाएगा। लेकिन जब offer नहीं चल रहा होता तब Step 18 में आपको Payment का plan Select करके आपको Demat Account खोलने का चार्ज देना पड़ता। लेकिन फिलहाल यह Free है।
इस लिए आपको Step 18 में दिखाए गए Page की तरह Sign up for – FREE के विकल्प को चुनना होगा। निचे आपको यह सवाल पूछा गया है की क्या आपके आधार कार्ड के साथ कोई मोबाईल नंबर लिंक है ? जो की जरुरी है। तभी आप अपना अकाउंट ऑनलाइन खुलवा सकते है। इस लिए इस विकल्प पर YES के Button पर Click करना होगा।
उसके बाद आपको निचे दिए गए Continue (Blue Button) पर click करना होगा। जिस से Step 19 में दिखाया गया Page खुल जाएगा।
Demat account kaise khole – Step 19:
इस step में आपको बताया जा रहा है की आप अपना Free Demat Account खोलने से बस कुछ ही दूर है। इस step में आपको सिर्फ Continue (Blue Button) पर click करना होगा।
Step 20:
अब आपको अपने आधार कार्ड के द्वारा esign ही करना है। जिसके लिए आपको Step 20 की तरह e-Sign with Aadhaar OTP के Blue Button पर Click करना होगा।
Demat account kaise khole – Step 21:
उसके बाद आपके सामने निचे दिया गया Page खुलेगा। जो आपसे Aadhaar के द्वारा e-Sign करने के लिए अनुमती मांग रहा है। अनुमती देने के लिए आपको ESIGN NOW के Blue Button पर click करना होगा।
Step 22:
अब इस Step में आपको अपना Aadhaar Card में जिस तरह से आपका नाम है वह लिखना होगा। और फिर आपको निचे दिए गए I have read the document/ data I am signing and accept the Terms of Service के आगे दिए गए Box में Tick करना होगा।
आप इनकी Terms of Service पढ़ भी सकते है, और उसके बाद भी Tick कर सकते है। जो आपको ठीक लगे वो।
अब आखिर में आपको निचे दिए गए Submit के Blue color के button पर click करना होगा। जिसके बाद आप Step 23 में पहुंच जाएंगे।
Demat account kaise khole – Step 23:
इस Step में आपको निचे दिए गए फोटो की तरह अपना Aadhaar Number दिए गए Box में लिखना होगा। फिर निचे दिए गए Send OTP के Button को Click करना होगा।
Demat account kaise khole – Step 24:
अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाईल नंबर लिंक है, उस पर एक OTP आया होगा जो आपको निचे दिए गए फोटो की तरह दिए गए Box में लिखना होगा और फिर Valid OTP के Green Button पर click करना होगा।
Demat account kaise khole – Step 25:
इस स्टेप में आपको सिर्फ निचे दिखाए फोटो की तरह ‘Click Here to Download Your Signed Document and Proceed‘ पर click करना होगा। जिस से आपका Demat Account खोलने का form Download हो जाएगा। और आप Step 26 पर पहुंच जाएंगे।
Demat account kaise khole – Step 26:
इस Step में आपको कुछ नहीं करना है, आपके सामने निचे दिखाया गया page खुल जाएगा। बधाई हो आपका Demat Account खोलने का Form Submit कर दिया है।
अब 1 – 2 दिन में आपके Email Id पर आपका Account खुल जाने का Email आ जाएगा। जिसमे आपका Client ID होगा। यानी आपका Demat Account खुल गया है।
FAQs :
Upstox क्या है ?
Upstox एक discount ब्रोकर है जो की अभी देश के सबसे बड़े discount broker की list मे दूसरे नंबर पर है।
Upstox मे demat account कैसे खोले?
हमने इस post मे Upstox मे demat account खोलने के बारे मे Step by Step जानकारी दी है।
निष्कर्ष:
दोस्तों यहाँ पर हमने आपको बताया की Upstox Me Demat Account Kaise Khole?
अगर आपको इस Guide के द्वारा मदद मिली हो तो अपने ऐसे दोस्त जो की किसी Discount Broker की तलाश में है, उनको यह Guide share करना ना भूले। ताकी वह भी अपना Demat Account घर बैठे खुलवा सके।
धन्यवाद।