दोस्तो आज हम जानेंगे की Zerodha मे SIP कैसे करे ? आप लोग Mutual Funds की SIP के बारे मे तो पहले ही जानते है। अगर नहीं जानते है तो SIP kya hai ? यह Post पढ़ सकते है। लेकिन आज हम Stocks की SIP के बारे मे बताने जा रहे है। अगर आप हर महीने किसी शेयर या फिर कुछ शेयर के एक Portfolio मे निवेश करना चाहते है, तो आपको इस के लिए Mutual Funds मे ही जाना पड़ेगा यह जरूरी नहीं है। आप हर महीने अपने Broker के माध्यम से सीधा शेयर भी खरीद सकते है।
Zerodha मे SIP कैसे करे ? – Step by Step Guide in Hindi :
Zerodha मे आप 2 तरीके से SIP कर सकते है :
1) Manual तरीके से.
2) Automatic SIP set कर के
1) Manual तरीके से Zerodha मे SIP कैसे करे?
यह तरीका बहुत ही सीधा है, जिसमे अपने जो तारीख निश्चित किया है, उस तारीख को आप Zerodha की Kite मे Login करके खुद जीतने शेयर आपको खरीदने है वह खरीदे। लेकिन इसमे आपको हर महीने याद से खरीद लेना होता है।
कई बार लोग व्यस्त होने की वजह से या फिर भूल जाने की वजह से तय की गई तारीख को तय किए गए शेयर नहीं खरीद पाते है। इस सीधा समाधान है की आप Zerodha मे Automatic SIP सेट कर दे।
2) Automatic SIP सेट करके Zerodha मे SIP कैसे करे ?
Zerodha मे SIP करने के लिए जिस से की आपको सिर्फ एक ही बार Set करना पड़े उसके बाद हर तय तारीख और समय पर तय किए गए शेयर Automatic खरीदे जाए तो उसके लिए आपको एक बार Automatic SIP set करनी पड़ेगी। इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps करे।
Step 1: Zerodha Kite मे Login कर ले।
आपको Zerodha के Kite नाम के Mobile Trading Platform मे आपका अकाउंट मे Login करे।
Step 2: Tools के Icon पर Click करे।
जैसे ही आप Login करेंगे आपको सबसे नीचे Tools नाम का Option दिखेगा उसमे Click कर दीजिए।
Step 3 : अब आपके सामने जो screen होगी उसमे आपको 3 विकल्प दिखेंगे :
1) Basket, 2) SIP और 3) Alerts
हमे यहा पर Basket और SIP यह दो विकल्प की जरूरत पड़ेगी। जैसे आप 8 – 10 सब्जी एक basket मे रखते है वैसे ही आपको अगर 1 से ज्यादा शेयर खरीदने है तो आपको यह Basket बनाना होगा जिसमे आप शेयर Add कर सकते है।
इसके लिए Basket Option मे New Basket पर Click करे और आपके हिसाब से इस Basket को कुछ नाम दे दीजिए।
Step 4 : Basket बनाए :
अब आपके सामने आपने जो Basket बनाई है वह खुलेगी। जाहीर है अभी आपने उसमे कोई भी शेयर Add नहीं किए है, तो उसमे कोई भी शेयर नहीं दिखाएगा। अब आप जो जो शेयर खरीदना चाहते है उन शेयर का नाम Search कर के उतनी Quantity का Buy का order set करे।
यहा पर हमने Reliance की और TCS की 1 – 1 Quantity Add की है। आप अपने हिसाब से जो शेयर रखना चाहते है वह add कर ले।याद रखे की आपको जीतने शेयर हर महीने खरीदने है उतनी ही Quantity अभी Select करे।
शेयर Add हो जाने के बाद अगर आप फिर से अपने बनाए गए Basket मे जाएंगे तो आपको अपने जोड़े हुए शेयर दिखेंगे और साथ मे आज के दिन कुल कितना निवेश करना पड़ेगा उसका Total भी दिखा रहे होंगे।
Step 5 : अब SIPs के Option पर click करे :
उसमे click करते ही आपको नीचे जैसी Screen दिखाई देगी जिसमे से आपने जो अभी Basket बनाया है उसके आगे Tick करे। अब अपनी सुविधा के हिसाब से अपना Monthly Schedule की तारीख और समय Select कर ले।
जैसे हमने यहा पर महीने की पहली तारीख और 16 तारीख यह दो दिन और 3 बजे का time Select किया है, जिस से हमारा यह Basket के शेयर हर महीने 1 तारीख और 16 तारीख को 3 बजे हमारे Account मे Automatic ही Reliance और TCS के 1-1 शेयर बाज़ार मे चल रही Price के हिसाब से खरीद लिए जाएंगे।
इस SIP को अपनी सुविधा के हिसाब से कुछ नाम भी दे दे।
अब अपने हिसाब से तारीख और समय Set करने के बाद नीचे दिए गए Create के Button को click कर दे।
जिस से की आपके SIPs नामे के Options मे अभी आपने जो SIP बनाई है वह दिख जाएगी। तो बस हो गई आपकी Automatic SIP set.
अब से हर महीने अपने जो तारीख और समय निर्धारित किया है उस हिसाब से आपके यह शेयर Automatic खरीद लिए जाएंगे। अगर किसी महीने मे अपने जो तारीख Select की है उस दिन छुट्टी हुई तो उसके अगले Trading Day मे आपके यह शेयर निर्धारित समय पर खरीद लिए जाएंगे।
ध्यान दे :
आपको यह बात ध्यान मे रखने की जरूरत है की जो तारीख आप तय करते है उस तारीख को शेयर खरीदे जाए उसके लिए आपके Trading Account मे जरूरी पैसे होने चाहिए। जैसे हमारे Basket मे अभी दोनों शेयर मिलकर करीब 5500 रुपए की जरूरत है, तो हर महीने की 1 और 16 तारीख को हमारे Trading Account मे उतने तो पैसे होने चाहिए की यह दोनों कंपनी के 1-1 शेयर आ जाए।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह था Zerodha मे SIP कैसे करे उसका Step By Step Guide in Hindi. उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी समज मे आ गई होगी। अगर ऐसा है तो आप यह जानकारी अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।
Note : हमने आपको केवल समजाने के लिए यहा पर Reliance और TCS के शेयर मे SIP का बोला है, बाकी हम किसी को निवेश की सलाह नहीं दे रहे है।
धन्यवाद।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।