Kamdhenu-Ltd-share-price-news-hindi

3 एसे शेयर जो की जल्द ही आपको 20% तक का मुनाफा दे सकते है। जी हा आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

20% तक मुनाफा देंगे यह 3 बड़े शेयर :

यहा पर हमने आपको एक एक कर के इन 3 शेयर के बारे मे जानकारी दी है।

1) Britannia Industries Ltd :

हाल ही मे Britannia Industries Ltd के शेयर पर BNP Paribas के द्वारा ख़रीदारी करने की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक Britannia Industries share price 4210 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर करीब 3750 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 460 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

BRITANNIA INDUSTRIES SHARE PRICE TARGET
Image Source : Google

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 13% का मुनाफा कमा सकते है। यानि हर 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको करीब 13 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Britannia Industries Ltd के शेयर मे निवेश किया जा सकता है।

2) Jubilant Food works :

Jubilant Food works के शेयर पर भी BNP Paribas के द्वारा ही ख़रीदारी करने की सलाह दी गई है। Jubilant Food works share price target उन्होने 690 रुपए का दिया है। अभी इस कंपनी का शेयर करीब 600 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 90 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

JUBILANT FOOD WORKS SHARE PRICE TARGET
Image Source : Google

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 15% का मुनाफा कमा सकते है। यानि हर 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको करीब 15 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Jubilant Food works के शेयर मे निवेश किया जा सकता है।

3) IIFL Wealth Ltd :

हाल ही मे IIFL Wealth Ltd के शेयर पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी करने की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक IIFL Wealth Ltd का शेयर 2300 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर करीब 1880 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 420 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

IIFL WEALTH SHARE PRICE TARGET
Image Source : Google

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 22% का मुनाफा कमा सकते है। यानि हर 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको करीब 22 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर IIFL Wealth Ltd के शेयर मे निवेश किया जा सकता है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थे वह 3 शेयर जो experts की राय के मुताबिक निवेशको को 22% का मुनाफा दे सकते है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।