Account Receivable kya hai
3.7/5 - (23 votes)

Account Receivable kya hai?.

इस से पहले हम Current Assets और Current Liabilities के बारे में जान चुके है।

आज हम इन दोनों में ही सामिल दो चीज़ो और उसके बिच के Difference के बारे में जानेंगे।

क्या है Account Receivable and Payable ?

1) Account Payable kya hai? 


जब कभी भी कोई कंपनी व्यापार करती है, तब वह सभी चीज़े खरीदते समय उसके पैसे नहीं चूका देती।

बल्कि कुछ पैसे को कुछ दिनों की मुदत के लिए बाकि रख देती है।

जिसे हम Credit पर माल लेना या उधार पर माल लेना भी कह सकते है।

जितने पैसो का माल कंपनी Credit पर लेती है, उसकी Entry तो कंपनी को अपने Accounts में करनी पड़ती है।

उसी Account को Account Payable कहते है।

2) Account Receivable : (Account Receivable kya hai?)


जिस तरह कंपनी Credit पर माल खरीदती है, उसी तरह कंपनी अपने Customer को अपनी Products Credit पर देती भी है।

उस पैसे की भी Entry अपने Accounts में कंपनी को करनी पड़ती है, उसी को Account Receivable कहा जाता है।

उदाहरण के तौर पर कंपनी X ने कंपनी Y को 10 लाख रुपए का सामान Credit पर बेचा।

तो कंपनी X के लिए यह 10 लाख रुपए Amount Receivable कहेंगे।

और उसकी Entry कंपनी X के Account Receivable में होगी। Account Receivable kya hai

यही 10 लाख रुपए की राशि कंपनी Y के लिए Amount Payable कहलाएगी।

और उसकी Entry कंपनी Y के Account Payable में होगी।

Account Receivable and Payable Entry :


Account Receivable किसी भी कंपनी के लिए Current Assets होता है।

इस लिए उसकी Entry कंपनी की Balance Sheet में Current Assets में होगी।

Account Payable किसी भी कंपनी के लिए Liability होता है।

इस लिए उसकी Entry कंपनी की Balance Sheet में Current Liabilities में होगी।

Balance Sheet के अलावा इन दोनों की Entry कंपनीओ के Cash Flow Statement में भी की जाती है।

उदाहरण के तौर पर D’Mart के लिए उसकी Balance Sheet में Account Receivable है,

और साथ ही में Account Payable है, .

यह दोनों की Entry उसकी Balance Sheet और Cash Flow Statement में की हुई है।

अगर आप Balance Sheet और Cash Flow Statement के बारे में नहीं जानते तो यहाँ से जाने इन दोनों के बारे में :

Balance Sheet of a Company क्या है ?

Cash Flow Statement क्या है ?

अब हम जानते है,

Difference Between Account Receivable and Payable :


Account Receivable और Payable के बीच का सबसे बड़ा difference है की कंपनी के लिए Account Receivable एक Asset है।

जबकि Account Payable कंपनी के लिए Liability है ।

इसके अलावा Account Receivable की राशि कंपनी के पास cash के रूप में आनी बाकी है।

इस लिए इसमें कंपनी में Cash का Inflow होता है। Account Receivable kya hai

जबकि Account Payable जितनी राशि कंपनी को Cash के रूप में चुकानी बाकी होती है ।

इस लिए इस में Cash का Out Flow होता है।

तो दोस्तों यह थी Account Receivable और Account Payable के बारे में जानकारी।

उम्मीद करता हु आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी।

पाए शेयर बाजार, Mutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर वह भी बिलकुल Free में।

इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।

धन्यवाद।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।