“Be fearful when other are Greedy, be greedy when others are fearful“.
दोस्तो वोरेन बफेट जी की इस सीख के बारे मे तो आप जानते ही होंगे। जिसका मतलब है, जब सब लोग डर कर शेयर बाजार से शेयर बेचकर निकल रहे हो तब तुम Greedy बनकर शेयर खरीदने के बारे मे सोचो। क्यूकी उसी समय अच्छी कंपनियां बहुत सस्ते दाम पर मिल रही होती है।
यह है 1 साल में 7 गुना होने वाली Adani Group की कंपनी :
Adani group की 1 साल मे 7 गुना पैसा कर देने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्की Adani Enterprise है। जी हां Adani Enterprise ही है वह कंपनी जिसके शेयर का दाम करीब पिछले 1 साल मे करीब 7 गुना हो गया है।
मार्च 2020 मे यह था अमूमन दाम :
पिछले साल 13 मार्च 2020 से लेकर 13 अप्रैल 2020 तक Adani Enterprise का शेयर औसत 135 रुपए का था जिसमे सबसे उच्चतम स्तर 152 रुपए का और न्यूनतम स्तर करीब 117 रुपए का था। यानी औसत दाम 135 रुपए लेकर चले तो 3 मार्च 2021 यानी आज से करीब 10 दिन पहले Adani Enterprise के शेयर ने अपना लाइफटाइम का उच्चतम स्तर करीब 945 रुपए पर बनाया है।
यानी करीब 1 साल मे 135 रुपए से 945 रुपए तक पहुच गया Adani Enterprise का शेयर। मतलब 1 साल मे करीब 7 गुना हुआ और 600% का रिटर्न दे दिया। यानी अगर किसीने 1 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो 3 मार्च 2021 के दिन उसकी कीमत 7 लाख रुपए हो गई होती।
शुक्रवार को बंध हुआ इस Level पर :
3 मार्च 2021 को अपना लाइफटाइम का हाई बनाने के बाद Adani Enterprise के शेयर मे थोड़ी बिकवाली नजर आई है। और इस हफ्ते के आखरी दिन यानी की कल 12 मार्च 2021 को Adani Enterprise का शेयर करीब 895 रुपए पर बंध हुआ है।
हालांकि तब भी 135 रुपए के दाम से देखा जाए तो करीब 6.6 गुना दाम है। यानी आज भी उन पैसो की कीमत करीब 6.6 लाख रुपए होती। दोस्तो इसी तरह बनता है, शेयर बाज़ार मे मोटा पैसा। हालांकि एसा नहीं है, की सिर्फ 1 साल मे ही हर बार आपको इतना रिटर्न मिल जाए लेकिन आपका निवेश का समय लंबी अवधि का है, और आपने सही कंपनी मे निवेश किया है, और सही दाम पर तो आपको लंबे समय मे अच्छा रिटर्न जरूर मिलता है।
Note : दोस्तो शेयर बाज़ार मे बड़ा पैसा जरूर बनता है, लेकिन बड़ी और जरूरी बात यह है की आपने किस कंपनी मे किस दाम पर निवेश किया है, या नहीं इस पर निर्भर होगा की आपको बड़ा रिटर्न मिलेगा या नहीं। इसके लिए आपको कंपनियो के Fundamental Analysis करना आना बहुत ही जरूरी है।