cochin-shipyard-share-price-target-2023

1.5 से ज्यादा होगा इस दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने दी ख़रीदारी की राय। आज हम आपको एक एसे शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की experts की राय के मुताबिक आपका पैसा 1.5 गुना से भी ज्यादा कर सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

1.5 से ज्यादा होगा इस दमदार कंपनी का शेयर : 

Angel One के द्वारा हाल ही मे AC और HVAC Motor बनाने वाली कंपनी Amber Enterprises ltd पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 3850 रुपए प्रति शेयर का टार्गेट भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Amber Enterprises ltd का शेयर करीब 2295 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 856 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

आगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 67% का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Amber Enterprises ltd के शेयर मे निवेश किया जा सकता है। आपके इस निवेश पर आपको हर 1 लाख रुपए पर 67% के हिसाब से 67 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 1 दिन मे 10% भागा यह शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो अभी और बढ़ेगा…

 

4 गुना हुआ जून तिमाही का मुनाफा : 

Amber Enterprises ltd अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 43 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 11 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 4 गुना हुआ है। मार्च तिमाही मे यह मुनाफा करीब 59 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 16 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1826 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 708 करोड़ रुपए की रही। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बहुत अच्छी बढ़त हुई है। वही मार्च तिमाही मे Amber Enterprises ltd की आय करीब 1937 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।