sona-blw-share-price-target-2023

हाल ही मे एक Real Estate Developer कंपनी पर experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक निवेशको को यहा से करीब 16 हजार रुपए कमाने का मौका मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹16 हजार कमा सकते है इस कंपनी के शेयर मे निवेश से : 

Angel One के द्वारा Sobha Ltd कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक Sobha ltd का शेयर करीब 850 रुपए तक जा सकता है। अभी इसके शेयर का price करीब 730 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 120 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 16% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Sobha Ltd कंपनी के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको हर 1 लाख रुपए पर 16 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। इतना मुनाफा FD के जरिए कमाने के लिए आपको 3 साल की FD करनी पड़ेगी तभी आप 1 लाख रुपए से इतना मुनाफा कमा सकते है।

यहा पढे : 1.5 से ज्यादा होगा इस दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने दी ख़रीदारी की राय, यहा से जाने कंपनी का नाम

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे :  

Sobha ltd कंपनी अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 14 करोड़ रुपए का मुनाफा मिला है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 11 करोड़ रुपए का था।। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 25 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 582 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 512 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 70 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। साथ ही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 731 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय मे भी तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कमी हुई है।

जून तिमाही मे कंपनी का operating profit करीब 214 करोड़ रुपए का रहा। यह profit पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 201 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का operating profit 13 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।