दोस्तो आप तो जानते ही है की शेयर बाज़ार मे कुछ निवेशक सिर्फ dividend के लिए भी निवेश करते है। अगर आप भी उन निवेशको मे से ही है जो की अच्छी कंपनियाँ खोजते है जो की जल्द ही अच्छा dividend देने वाली है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज यहा हम आपको 5 एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको को अच्छा dividend देने वाली है। तो चलीए जान लेते है कौनसी है वह कंपनियाँ?
जल्द ही अच्छा dividend देगी यह 5 कंपनीया :
जो कंपनियाँ जल्द ही अपने निवेशको को अच्छा dividend देने वाली है उन कंपनियो की list हमने नीचे दी है।
1) Bombay Cycles & Motor Agency :
अपने निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने वाली कंपनियो की लिस्ट मे पहले नंबर पर है Bombay Cycle & Motor Agency. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 50% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इसके लिए कंपनी ने record date 22 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 22 जुलाई के दिन उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
2) Blue Star :
इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Blue Star. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 500% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 2 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इसके लिए blue star कंपनी ने record date 22 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 22 जुलाई के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।
3) Angel one :
अपने निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने वाली कंपनियो की लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है Angel One. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 76.5 % का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 7.65 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
किन किन निवेशको को dividend देना है उनकी list निकालने के लिए कंपनी ने record date 22 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 22 जुलाई के दिन उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 7.65 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
4) Usha Martin :
इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर है Usha Martin. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 200% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 1 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 2 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इसके लिए Usha Martin कंपनी ने record date 21 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 21 जुलाई के दिन Usha Martin के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।
5) Hindustan Zinc :
पांचवे नंबर पर है Hindustan Zinc. यह कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को 1050% का dividend देने वाली है। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 2 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने निवेशको जो जल्द ही 21 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इसके लिए Hindustan Zinc कंपनी ने record date 21 जुलाई को रखी है। मतलब जिन निवेशको के पास 21 जुलाई के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को 21 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह है वह 5 कंपनियाँ जो की जल्द ही अपने निवेशको को अच्छा dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।