Vinati Organics share price target 2022

शेयर बाज़ार मे अलग अलग तरह के व्यापार करने वाली कंपनियाँ listed है। जिसमे से FMCG sector एसा sector है जिसके Product नाम के तरह ही तुरंत बिकते है और एसे ही बंद नहीं होते है। आज हम आपको एक आयुर्वेदिक products बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी का शेयर experts की राय के मुताबिक 660 रुपए तक जा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹660 जाएगा इस आयुर्वेदीक product कंपनी का शेयर :

यहा हम जीस Ayurvedic Products बनाने वाली कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उसका नाम है Dabur India . यह Ayurvedic Products बनाने वाली बड़ी कंपनी है। हाल ही मे इस पर Global ब्रोकरेज जेफरीज़ ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर 660 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी Dabur India के नतीजो के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 580 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 80 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : इस Multibagger का मुनाफा हुआ 43 गुना, तो कंपनी ने किया बड़ा dividend देने का ऐलान, यह है Record Date.

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 13% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई व्यक्ति इस कंपनी के व्यापार को समजता है और शेयर बाज़ार मे निवेश करने के रिस्क को भी समजता है और उतना risk ले सकता है तो इस level पर Dabur India के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके उस निवेश पर उसे experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 13% के हिसाब से 13 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

हाल ही मे पेश किए नतीजे :

अगर Dabur India के नतीजो के बारे मे बात करे तो हाल ही मे Dabur India ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 440 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 437 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3 करोड़ रुपए से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2822 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2612 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 210 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

यहा पढे : ICICI की बड़ी कंपनी देगी निवेशको को 255% dividend, निवेशक हुए गदगद.

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात की जाए तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Dabur India का मुनाफा करीब 294 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 440 करोड़ रुपए तक पहुच गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 146 करोड़ रुपए से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2518 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे 2822 करोड़ रूपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे बढ़त देखने को मिली है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Dabur India है वह Ayurvedic Products बनाने वाली कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 660 रुपए पर जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।