इस LED बनाने और बेचने वाली कंपनी का शेयर करीब 1 साल पहले 102 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 1 साल के बाद 430 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 328 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।
सामान्य भाषा मे कहे तो पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर 4 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 3 लाख 30 हजार रुपए का मुनाफा मिला है। इस वजह से इस कंपनी के निवेशक 1 ही साल मे मालामाल हो चुके है।
यहा पढे : दुगने होंगे इस Energy कंपनी के शेयर, जल्द ही करेगी stock Split, यह है record date
इस LED बनाने और बेचने वाली कंपनी का नाम है, Focus Lighting & Fixtures Ltd.
10 गुना हुआ तिमाही मुनाफा :
Focus Lighting & Fixtures Ltd के नतीजो के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 10 करोड़ रुपए का रहा। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 1 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 10 गुना हुआ है।
वही पिछली तिमाही मे भी कंपनी का मुनाफा 5 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा दुगना हो चुका है।
वित्तीय स्थिति :
अगर Focus Lighting & Fixtures Ltd की वित्तयी स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर 1 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले मे reserves के रूप मे 32 करोड़ रुपए है। वही शेयर केपिटल के रूप मे 10 करोड़ रुपए है। जो की एक बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति कही जा सकती है।
एसी कंपनियाँ मंदी के समय मे थोड़ा बहुत व्यापार कम होने पर भी ज्यादा ब्याज चुकाना न होने की वजह से टिकी रह सकती है। साथ ही कम से कम कर्ज़ के चक्कर तो फसती नहीं है। जिस से निवेशको को कर्ज़ की वजह से तो नुकसान नहीं होता है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।