1 का डबल नहीं 1 का 3 गुना किया इस कंपनी ने, अब करेगी stock split, यहा से ले पूरी जानकारी। ज़्यादातर लोग शेयर बाज़ार मे पैसा कई गुना करने ही आते है। एसी कई कंपनियाँ भी है जो की निवेशको का पैसा कई गुना कर देती है। इसीमे से एक कंपनी है जिसने पिछले 1 साल मे अपने निवेशको का पैसा डबल नहीं बल्कि 3 गुना कर दिया है।
1 साल पहले इस कंपनी का शेयर करीब 98 रुपए पर चल रहा था। अभी 1 साल के बाद इस कंपनी का शेयर 370 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर 3.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। अगर किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसका वह निवेश 3 लाख 70 हजार रुपए का हो चुका होता।
निवेशको का पैसा डबल नहीं 3 गुना से भी ज्यादा करने वाली इस कंपनी का नाम है, Goyal Aluminiums Ltd.
अन्य पढे : ₹46 हजार का मुनाफा देगी यह सरकारी कंपनी , इन experts ने कहा खरीदो
अब करेगी stock split :
Goyal Aluminiums Ltd ने हाल ही मे अपने शेयर को split करने का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक कंपनी अपने हर एक शेयर को 10 शेयर मे बदल देगी। मतलब अभी अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर है तो stock split करने के बाद उस निवेशक के पास इस कंपनी के 1000 शेयर हो जाएंगे।
हालांकि शेयर 10 गुना होंगे तो शेयर का price भी उसी हिसाब से कम हो जाएगा। जिस से की शेयर 10 गुना होने से किसी भी निवेशक का निवेश 10 गुना नहीं होने वाला है। हा लेकीन बाज़ार मे उतार चढ़ाव के कारण थोड़ा बहुत मुनाफा या नुकसान हो सकता है।
अन्य पढे : ₹1990 जाएगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।