HCL TECH News hindi

HCL TECH जो की आईटी क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है उसने अपने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही के नतीजे आज यानी 15 जनवरी 2021 को जारी किए है। यह नतीजे बहुत बढ़िया रहे है।

 

HCL TECH का मुनाफा बढ़ा 27 % :

कंपनी ने पेश किए हुए नतीजो के अनुसार तीसरी तिमाही मे उसका मुनाफा करीब 27 % बढ़कर 3982 करोड़ रुपए रहा। जो की पिछली तिमाही मे 3143 करोड़ था और पिछले साल की इसी तिमाही मे 2944 करोड़ रुपए था।

 

Profit Before Tax रहा इतना :

 

HCL TECH के इस साल की तीसरी तिमाही मे Profit Before Tax यानी टेक्स देने से पहले का मुनाफा 4479 करोड़ रुपए रहा, जो की पिछली यानी सितंबर तिमाही मे रहे मुनाफे 4145 करोड़ रुपए से 8 % बढ़ा है। साथ ही पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के Profit Before Tax 3686 करोड़ से करीब 21 % बढ़ा है।

 

21 % से बढ़ा Operating Profit  :

 

HCL TECH का Operating Profit वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही मे 4629 करोड़ रुपए था जो करीब 21 % बढ़कर इस तिमाही मे 5624 करोड़ रुपए रहा।

 

और इसी साल की पिछली तिमाही यानी सितंबर तिमाही मे 5118 करोड़ रुपए था जिस से करीब 10 %  बढ़ा है।

 

इतने रुपए के डिविडंड का किया ऐलान :

 

HCL TECH के बढ़िया नतीजे पेश करने के साथ साथ कंपनीने अपने निवेशको को 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडंड देने का भी ऐलान किया है। जिसकी record date 23 जनवरी राखी गई है।

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।