Elon Musk ने पिछले साल अक्तूबर मे ही एक tweet कर के बताया था की उनकी कंपनी साल 2021 मे भारत बाजार मे Entry लेगी। इस बात को सच करते हुए इसी महीने यानी 8 जनवरी 2021 को Elon Musk की कंपनी Tesla India Motors and Energy PVT Ltd नाम से रजिस्टर की गई है।
Bengaluru मे है Tesla India Motors and Energy PVT Ltd का Registered Office :
MCA की website पर से यह पता चला है की Elon Musk की कंपनी Tesla की Subsidiary के रूप मे भारत मे Tesla India Motors and Energy PVT Ltd के नाम से रजिस्टर की गई है।
अपना पहला office Tesla India ने बेंगलुरु मे register किया है। टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से register हुई यह कंपनी भारत मे इलेक्ट्रिक कार का निर्माण और व्यापार करेगी।
8 जनवरी 2021 को Tesla India की 1 लाख रुपए के Paid up Capital और 15 लाख रुपए के Authorized Capital से हुई है शुरुआत।
यह तीन लोग है डाइरेक्टर्स :
बीएस येदियुरप्पा ने किया स्वागत :
नितिन गढ़करी जी ने दिसंबर 2020 मे यह कहा था :