hindalco-share-price-target-2023-motilal-oswal-1

Aditya Birla Group भारत के बड़े Business Groups मे से एक है। आज हम आपको इनहि के एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही मे इस group की एक कंपनी पर Buy Rating दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 570 रुपए तक जा सकता है।

अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 435 रुपए पर चल रहा है। मतलब की Experts के दिए गए target के मुताबिक निवेशको को इस शेयर मे यहा से 135 रुपए का मुनाफा मिल सकता है। प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 32% का मुनाफा कमा सकते है।

अन्य पढे : यहा से ₹70 हजार का मुनाफा देगी यह INOX Group की कंपनी, KR Choksey ने दी Buy Rating

मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 30 से 32 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। निवेशको को Experts की राय के मुताबिक इतना बड़ा मुनाफा दे सकने वाली इस Aditya Birla की कंपनी का नाम है Hindalco Industries Ltd.

नतीजो मे दिखी बड़ी गिरावट :

अगर Hindalco Industries Ltd के नतीजो की बात करे तो कंपनी को दिसम्बर तिमाही मे करीब 1362 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3675 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

साथ ही पिछली तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 2205 करोड़ रुपए का रहा। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

वित्तीय स्थिति :

अगर Hindalco Industries Ltd की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर 67667 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के reserves के रूप मे 90662 करोड़ रुपए है। वही कंपनी के शेयर केपिटल के रूप मे 222 करोड़ रुपए है।

अन्य पढे : डिविडेंड बाटने वाली कंपनीओ की लगी लाइन, 5 कंपनियाँ इस दिन देंगी ₹60 रुपए प्रति शेयर तक का डिविडेंड

मतलब की कंपनी के पास खुद के 1 रुपए के मुक़ाबले मे सिर्फ 74 पैसे का ही कर्ज़ है। जो की एक लिमिट से कम है। इतने कर्ज़ को संभाला जा सकता है। जिस से कंपनी कम से कम कर्ज़ की वजह से तो डूबती नहीं है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।