Dabur India Share Price Target May 2023

3 साल मे हुआ 1 लाख को बनाया 2.5 लाख, अब कंपनी देगी 280% डिविडेंड. इस कंपनी ने पिछले 3 साल मे अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है। वही अभी dividend देकर देने वाली है और भी पैसा।

आज से करीब 3 साल पहले इस कंपनी का शेयर 1539 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 3 साल के बाद करीब 4072 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेयर करीब 2.5 गुना से भी ज्यादा हुआ है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 2.5 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो चुका होता।

अन्य पढे : डिविडेंड बाटने वाली कंपनीओ की लगी लाइन, 5 कंपनियाँ इस दिन देंगी ₹60 रुपए प्रति शेयर तक का डिविडेंड

अब कंपनी देगी 280% डिविडेंड, इस दिन है रिकॉर्ड डेट :

3 साल मे निवेशको को मालामाल कर देने के बाद कंपनी अभी भी रुकी नहीं है। अब कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 280% का डिविडेंड देने वाली है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की निवेशको को कंपनी 280% के हिसाब से हर शेयर पर 28 रुपए का dividend देने वाली है।

मतलब अगर किसी निवेशक के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी उसे करीब 28 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 280 रुपए का dividend देने वाली है।

निवेशको को dividend देने के लिए कंपनी ने record date के रूप मे 20 फरवरी के दिन को चुना है। मतलब की निवेशको को अगर इस कंपनी से dividend चाहिए तो उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर 20 फरवरी के दिन होने चाहिए। तभी कंपनी उन निवेशको को डिविडेंड देगी। निवेशको मालामाल करके और अब dividend देने जा रही इस कंपनी का नाम है, ESAB India LTD

वित्तीय स्थिति :

अगर ESAB India LTD की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर 2 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले मे कंपनी के पास 256 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 15 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की कंपनी पर खुद के पैसो के मुक़ाबले न के बराबर कर्ज़ है।

अन्य पढे : यहा से ₹70 हजार का मुनाफा देगी यह INOX Group की कंपनी, KR Choksey ने दी Buy Rating

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।