Insolvency Meaning in Hindi
आपने कई बार Tv Channels और अखबारों में सुना होगा की कोई कंपनी की Insolvency की कगार पर पहुंच गई है।
लेकिन ज्यादातर लोगो को Insolvency का सही मतलब नहीं पता होता।
आज हम Insolvency के बारे में ही जानेंगे।
हम जानेंगे की Insolvency क्या है ? कंपनीयां Insolvent क्यु हो जाती है ? और
कंपनी के Insolvent हो जाने से उसके शेयर धारक पर क्या असर होगा ?
पहले जान लेते है, की
Table of Contents
इंसोल्वंसी या दिवालियापन क्या है ? (Insolvency Meaning in Hindi)
किसी कंपनी या व्यक्ति के Insolvent हो जाने का मतलब है, उसका अपना क़र्ज़ चूका पाने की स्थिति में न होना।
ऐसा तब होता है, जब कंपनी या व्यक्ति के Assets उसकी Liabilities से कम हो जाते है।
Assets यानी संपत्ती और Liabilities का मतलब है, दायित्व। Insolvency Meaning in Hindi
Insolvency के वक्त में कंपनी या व्यक्ति इस स्थिति में नहीं होता की वह अपने सभी दायित्व चूका सके।
कंपनीयां Insolvency की स्थिति में कब पहुंच जाती है ?
हम यह जानते है, की कंपनीयां अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए क़र्ज़ लेती रहती है और इस क़र्ज़ के बदले में उन्हें निश्चित प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है।
जब तक किसी भी कंपनी का यह क़र्ज़ लिमिट में होता है, तब तक उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकीन कुछ कंपनीयां लिमिट से बहुत ज्यादा क़र्ज़ ले लेती है। Insolvency Meaning in Hindi
ऐसी कंपनीओ को जब तक उसका व्यापार अच्छे से चल रहा है, तब तक कोई समस्या नहीं होती।
लेकिन जब उनका व्यापार कमजोर होता है, तब ऐसा हो सकता है, की वह क़र्ज़ का ब्याज देने लायक पैसा भी न कमा सके, ऐसे में कंपनी को अपने कुछ Assets बेचकर क़र्ज़ चुकाना पड़ सकता है।
लेकीन अगर कंपनी ने अपने Assets से ज्यादा क़र्ज़ लिया है, तब वह ऐसी स्थिति में नहीं होती की वह अपना क़र्ज़ चूका सके।
ऐसी स्थिति में कंपनीयां insolvency की कगार पर पहुंच सकती है।
एक निवेशक के तौर पर हमारा यह जानना बहुत जरुरी है की Insolvency Meaning in Hindi
कंपनी के Insolvent होने से उसके सामान्य शेयर धारक को क्या असर होगा ?
किसी कंपनी के Insolvent हो जाने से उसकी News बहुत जगह फ़ैल जाती है और News के फ़ैल जाने से उस कंपनी के ज्यदातर शेयरधारक उसके शेयर बहुत ज्यादा मात्रा मे बेचने लगते है।

कई बार तो एसी कंपनीओ के शेयर एक ही दिन मे 50 से 70 प्रतिशत भी गिर जाते है। Insolvency Meaning in Hindi
ऐसा आपके साथ भी हो सकता है, लेकीन अगर आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर समज लेंगे तो आप ऐसी कंपनीओ मे निवेश से बच सकते है।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज हमने Insolvency Meaning in Hindi के बारे में सीखा।
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।