hcl-tech-stock-price-target-2023-kotak

₹10 के इस शेयर को खरीदने की होड लगी, शेयर 1 ही दिन मे भागा 20%, आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹10 के शेयर को खरीदने की मची होड, 1 दिन मे भागा 20% :

इस कंपनी का शेयर 6 दिसंबर के दिन करीब 10 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जिसके बाद 7 दिसंबर को यानी की कल के दिन मे अचानक इस कंपनी के शेयर को खरीदने की होड मच गई थी। जिसके बाद कंपनी मे कल के 1 ही दिन मे 20% की बढ़त देखने को मिल गई थी।

6 तारीख को 10 रुपए पर बंद होने के बाद कल के दिन मे 20% का 1 ही दिन मे मुनाफा देने के बाद इस कंपनी का शेयर कल 11.90 रुपए मतलब की करीब 12 रुपए पर बंद हुआ था। अभी जहा 1 साल की FD मे भी मुश्किल से 6% का ब्याज मिल रहा है, वह 1 ही दिन मे 20% मुनाफा मिल जाना कोई लौटरी से कम नहीं होगा। निवेशको को खुशखुशाल कर देने वाली इस कंपनी का नाम है KANANI Industries Ltd

यहा पढे : इन 3 शेयर पर Yes Securities ने दी Buy Rating, Target जानकार करेंगे बल्ले बल्ले

5 दिन मे हो चुका है 1.5 गुना :

Kanani Industries ने 1 दिन मे तो 20% का मुनाफा दिया ही है लेकिन पिछले 5 कारोबारी दिन मे भी निवेशको को मालामाल कर दिया है। 30 नवंबर के दिन Kanani Industries share price ₹7.85 पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जो की 5 कारोबारी दिन के बाद कल के दिन मे करीब 11.9 रुपए पर बंद हुआ है।

मतलब की बीते 5 कारोबारी दिनो मे ही निवेशको का पैसा 1.5 गुना तक कर दिया है। जिस से 30 नवंबर के दिन निवेश करने वाले निवेशको की भी लौटरी लग गई है।

यहा पढे : ₹1250 तक जाएगा टाटा का यह दमदार शेयर, 2.5 गुना हुआ था तिमाही का मुनाफा, यहा से ले पूरी जानकारी

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Kanani Industries Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर 1 दिन मे 20% और 5 दिन मे 1.5 गुना होकर निवेशको को मालामाल कर दिया है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।