Mapmyindia share price target

हाल ही मे एक कंपनी पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक कंपनी का शेयर अपने निवेशको को बहुत बड़ा मुनाफा दे सकता है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

1 लाख के निवेश पर मिलेगा ₹41 हजार का मुनाफा : 

हम यहा पर जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है इस कंपनी का नाम है KEC International Ltd. हाल ही मे इस कंपनी पर ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक कंपनी का शेयर करीब 566 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इस कंपनी के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 400 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 166 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 41% का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाजार मे निवेश के जोखिम को जानते है तो इस level पर KEC International Ltd कंपनी मे निवेश कर सकते है। इस निवेश पर आपको experts के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 41% के हिसाब से 41 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यह मुनाफा अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से करीब 8 गुना ज्यादा है।

यहा पढे : FD से 13 गुना ज्यादा मुनाफा चाहिए तो कर सकते है इस कंपनी मे निवेश, इन Experts ने दी राय।

 

एसे रहे कंपनी के जून तिमाही के नतीजे : 

KEC International Ltd ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसमे कंपनी को करीब 31 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 46 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 15 करोड़ रुपए से कम हुआ है। वही मार्च तिमाही मे KEC International Ltd का मुनाफा करीब 112 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा बहुत कम हो चुका है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3318 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2540 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे 30% की बढ़त देखने को मिली है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 4275 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे कमी आयी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।