NAV Meaning in Hindi.
अक्सर हम Mutual Funds की बातो में NAV के बारे में सुनते है, लेकिन हमें NAV का मतलब नहीं पता होता।
इसी लिए आज हम जानेंगे की NAV होती क्या है ? NAV Meaning in Hindi.
NAV को समझने से पहले हमें Mutual Funds की Units को समझना होगा।
इस लिए हम पहले Units के बारे में जानेंगे और फिर NAV के बारे में जानेंगे।
Mutual Funds में Units क्या है ? NAV Meaning in Hindi.
जैसे शेयर बाज़ार में अलग अलग कंपनीओ को उनके 1 Share के अनुसार बेचा जाता है, जिस से एक सामान्य छोटा निवेशक अपनी स्थिति के अनुसार छोटी राशि का भी निवेश कर सकता है।
वैसे ही Mutual Funds को भी छोटे छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिस से एक छोटा निवेशक भी उसमे निवेश कर सके।
उस हर एक हिस्से को 1 Unit कहते है और Mutual Funds को उस Units के अनुसार ही ख़रीदा और बेचा जा सकता है।
जैसे आप किसी को कहते है की मेरे पास इस कंपनी के 1000 शेयर है, उसी प्रकार Mutual Funds की इतनी Units है ऐसा कह सकते है।
इसको एक उदाहरण से समझे।NAV Meaning in Hindi.
सोचिये की आपको एक Mutual Fund में निवेश करना है, जिसकी Value 10000 करोड़ है।
क्या आप इस पुरे Mutual Fund को खरीद सकेंगे ?
नहीं ना ?NAV Meaning in Hindi.
क्युकी इतनी बड़ी राशि ज्यादातर सामान्य निवेशकों के पास नहीं होती।
इस लिए इन Mutual Funds को पूरा तो कोई सामान्य निवेशक खरीद नहीं सकता।
लेकिन अब अगर उसी 10000 करोड़ के Mutual Funds को 100 करोड़ हिस्सों में बांटे तो ?
ऐसा करने पर उस हर एक हिस्से की किमत 100 रुपए हो जाएगी।
तो क्या अब आप उस हिस्से को खरीद सकते है ?
जरूर खरीद सकेंगे NAV Meaning in Hindi.
बल्कि अब कोई भी सामान्य निवेशक उसे खरीद सकता है।
इस तरह Mutual Funds को पूरा नहीं बल्कि छोटे छोटे हिस्सों में ख़रीदा और बेचा जाता है।
इस हर एक हिस्से को ही 1 Unit कहेंगे।
यानी Unit हर एक Mutual Fund का एक बहुत छोटा हिस्सा है।
और उसी को खरीद कर Mutual Fund में निवेश किया जाता है।
यह खरीद अलग अलग निवेशक अपने जोखिम और पैसो की व्यवस्था की अनुसार खरीदता है।
कुछ निवेशक हर महीने SIP के द्वारा इन Units को खरीदते है।
लेकिन कुछ जो Mutual Funds में थोड़ा ज्यादा जोखिम ले सकते है वह एक साथ एक ही बार में निवेश करते है।
यहाँ पढ़े : Mutual Fund में नुकसान क्यु होता है ?
अब हम जानते है की,
Mutual Funds में NAV क्या है ? (NAV Meaning in Hindi)
NAV का पूरा नाम Net Asset Value है।
Mutual Funds में NAV का मतलब है उसके एक Unit का दाम।
ऊपर के उदहारण में हमने देखा की 1000 करोड़ के फंड को 10 करोड़ Units में बांटा गया।
क्या आप बता सकते है की एक unit की किमत (NAV) कितनी होगी ?
(सभी ख़र्चों को अभी के लिए शून्य मान ले)
-हा ,आप बिलकुल सही है उस एक unit की किमत 100 रूपए होगी।
यानी उस म्यूच्यूअल फंड की NAV 100 रुपए होगी।
इस NAV को प्रतिदिन गिना जाता है।NAV Meaning in Hindi.
इसके लिए उस दिन जिस किमत पर शेयर बंध हुए है उस किमत को गिना जाता है।
NAV को इस तरह से निकाला जाता है :
Liabilities – फंड को चलाने के एक दिन के खर्च तथा फंड मैनेजर का एक दिन का वेतन (एक साल के 2 प्रतीशत के करीब होता है।)
Assets – फंड ने निवेश किए हुए पैसो का आज का मूल्य
Total number of units – units की संख्या।
कैसे पता करे की मुझे कितने Units मिलने चाहिए ?
ज़्यादातर निवेशकों को यह जानने की इच्छा होती है की हमें कितने Units मिलेंगे।
इसका पता आप दो चीज़ो पर से लगा सकते है।
- उस फंड की NAV से और
- आपकी निवेश की राशि।
आपको जिस फंड में निवेश करना है उसकी NAV पता करे।
फिर आपके निवेश की राशि को NAV से विभाजित करे।
उदहारण :
अगर किसी फंड की NAV 100 रूपए है और आपको 1000 रूपए उस फंड में निवेश करने है।
तो आपको मिलने वाली
Units = (निवेश की राशि) / (NAV)
= 1000 / 100
Units = 10
इस तरह आप आपको मिलने वाली Units का पता लगा सकते है।
अब हमें Units तो मिल जाती है लेकिन हमें यह कैसे पता चले की हमारे निवेश की अभी की किमत कितनी है ?
या हमें कितना लाभ या नुकसान हो रहा है ?
कैसे जाने की अभी मेरे निवेश का मूल्य कितना है?
यह बहुत ही आसान है।
आपने जिस फंड में निवेश किया है उस फंड की NAV पता कर ले और आपके पास उस फंड की जितनी यूनिट है वो जान ले।
फिर उन दोनों का गुणा करे।NAV Meaning in Hindi.
अब आपको जो राशि मिली वो आपकी निवेश का मूल्य है।
उदाहरण :
अगर आपने जिस फंड में निवेश किया है उस फंड की आज की NAV 110 रूपए है और आपके पास उस फंड की 100 Units है,
तो आपने निवेश किए हुए 10 हजार रूपए अभी बढ़ के
110 (NAV) x 100 (Number of units) = 11000 हो गए है।
इस तरह आप कोई भी Mutual Fund की NAV और Units से अपने किए हुए निवेश की स्थिति जान सकते है।
तो दोस्तों यह थी Mutual Funds के संदर्भ में NAV Meaning in Hindi के बारे में जानकारी।
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।