Assets meaning in Hindi
इस से पहले हम Profit and Loss Statement को D’Mart के उदहारण से समझा।अब इससे पहले की हम अगले Financial Statement (Balance Sheet) के बारे में जाने, Assets meaning in Hindi में जान लेते है।
Asset meaning in Hindi (Assets क्या होते है ?) :
विडियो के द्वारा Assets के बारे मे जानकारी पाने के लिए आप True Investing के इस वीडियो को देख सकते है।
Asset का मतलब है, संपत्ति।
यानि कोई ऐसी वस्तु या चीज़ जो हमें अभी या भविष्य में कमाई कर के दे।
यह संपत्ति किसी व्यक्ति या कोई कंपनी की भी हो सकती है।
उदहारण के तौर पर अगर आप के पास कोई जमीन है, जो बहुत साल पहले आपने खरीदी थी।
और अब उसकी कीमत अच्छी खासी बढ़ गई है।
उसे Asset या संपती कहा जाएगा।
Types of Assets (संपति का वर्गिकरण) : Assets meaning in Hindi.
Assets यानि की संपत्ति कितने समय में आपको पैसा देगी उस पर से Assets (संपति) के दो प्रकार है,
- Current Assets (वर्तमान संपति). Assets meaning in Hindi.
- Non Current Assets (Long Term Assets). Assets meaning in Hindi.
1) Current Assets meaning in Hindi :
Current Assets का मतलब है, वर्तमान संपत्ति।
यानि ऐसी संपत्ति जो आपको 1 साल या उस से कम समय में पैसे दे दे।
Current Assets (करंट असेट्स) मे आपका Bank Balance है, या कोई ऐसी चीज़ जिसे 1 साल या उस से कम समय में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है, वैसी चीज़ आती है।
अगर किसी कंपनी की बात करे तो उसके लिए Current Assets उसकी Products हो सकती है, जिसे वह एक साल में बेच कर पैसा कमा सके।
या फिर Products बनाने के लिए ख़रीदा हुआ Raw Material (कच्चा माल) हो सकता है, जिसे भी 1 साल में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। यह भी उसके Current Assets (करंट असेट्स) मे आता है।
2) Non Current Assets meaning in Hindi :
Non Current Assets का मतलब है, ऐसी संपत्ति जिसे बेचकर पैसा जुटाने में 1 साल से ज्यादा लगे।
ऐसी संपत्ति किसी कंपनी के लिए लम्बे समय से खरीदी हुई जमीन या Building (Property) हो सकती है।
या अगर आपने लम्बे समय किसी जगह पर किया हुआ निवेश भी हो सकता है।
जैसे आपने किसी म्यूच्यूअल फंड में लम्बे समय के लिए निवेश किया हो या फिर 1 साल से ज्यादा की Fixed Deposit आदि।
यह सभी चीज़े एक कंपनी के लिए भी लागु होती है।
इन प्रकार के आलावा Assets की स्थिति के अनुसार दो और भी प्रकार है।
- Tangible Assets Assets meaning in Hindi
- Intangible Assets
Assets meaning in Hindi
1) Tangible Assets meaning in Hindi :
Tangible Assets का मतलब है, भौतिक संपत्ति।
यानि ऐसी संपत्ति जिसे आप छू सके।
जैसे कोई जमींन कोई या कोई मशीन,वाहन, Buildings यह सब कुछ Tangible Assets या भौतिक संपत्ति है।
2) Intangible Assets meaning in Hindi :
Intangible Assets वो संपतिया है, जो कोई भौतिक स्वरूप में न हो।
या जिन्हे छुआ नहीं जा सकता। जैसे किसी तरह का Copyright , Patents या Trademarks.
इसके आलावा किसी कंपनी की Brand जो एक संपत्ति तो है, लेकिन उसको छुआ नहीं जा सकता।
ये सब Intangible Assets है।
यहां पढ़े : Assets Turnover Ratio क्या है ?
इन सब के अलावा भी Assets के कुछ प्रकार होते है, जैसे Financial Assets, Fixed Assets और Inventory आदि।
Financial Assets (फाईनान्सीयल एसेट्स) :
Financial Assets का मतलब आपने निवेश किया हुआ कोई निवेश विकल्प। जैसे फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, बोंड्स और शेयर आदि। Assets meaning in Hindi
Fixed Assets (फ़िक्स्ड एसेट्स) :
एसी कोई भी संपती जो सालो तक चले और जिसे छूया जा सके, जैसे जमीन, प्लान्ट, मशिने आदी। Assets meaning in Hindi
Inventory (इन्वेंटरी) :
किसी भी कंपनी की Inventory यानी उसके पास पड़ा हुआ माल भी उसकी संपती ही कहलाती है, क्यूकी उसे बेचकर ही तो कंपनी के पास पैसा आता है।
जैसे Dmart जैसी कंपनी के लिए उसके प्रोडक्टस उसके assets होते है। उसी तरह अलग अलग कंपनी की Inventory भी उसकी संपती ही है। तो अब हमने Assets और उसके प्रकार के बारे में तो जान लिया, अब हम Liabilities के बारे में जानते है।
इन प्रकारो के अलावा भी Assets या संपति के दो प्रकार और है, एक है चल संपति (Moveable Assets) और दूसरा है अचल संपति (Immoveable Assets)
1) चल संपति (Moveable Assets) :
चल संपति मतलब एसी कोई भी संपति जो आप अपने साथ लेकर जा सके। जैसे आपके गहने आपके पैसे, घर का सामान आदि।
2) अचल संपति (Immoveable Assets) :
अचल संपति का मतलब एसी संपति जिसे आप अपने साथ लेकर कही जा नहीं सकते। जैसे आपका घर, आपकी ज़मीन आपका खेत आदि।
Liabilities meaning in Hindi (लायबिलिटीस का मतलब क्या है?) :.
जैसे Assets का मतलब है, संपत्ति , उसके विरुद्ध Liabilities या लायबिलिटी का मतलब है, दायित्व।
यानि कोई ऐसी वस्तु या चीज़ जिसके लिए हमें अभी या भविष्य में पैसे चुकाने है।
इसे सरल भाषा में ऐसी चीज़ जो हमारी जेब में से पैसा निकाले उसे दायित्व यानि Liabilities कहते है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी बैंक या किसी और व्यक्ति से क़र्ज़ लिया है, तो उसे आपका दायित्व या Liabilities कहेंगे।
ऐसा ही किसी कंपनी के लिए भी सही है।
Types of Liabilities (लायबिलिटी के प्रकार):
Assets के प्रकार की तरह कितने समय में पैसा चुकाना है, उस पर से Liabilities(लायबिलिटी) के भी दो प्रकार है,
1) Current Liabilities meaning in Hindi :
Current Liabilities का मतलब है, वर्तमान दायित्व।
यानि कोई ऐसी चीज़ या वस्तु जिसके लिए हमें 1 साल या उस से कम समय में पैसा चुकाना पड़े।
जैसे आपने अपने किसी दोस्त से कुछ दिनों के लिए लिया हुआ क़र्ज़ या उधार।
किसी कंपनी के लिए Current Liabilities अपने Working Capital के लिए लिया हुआ क़र्ज़ हो सकता है।
या अपने किसी Supplier को पैसा देना बाकि हो वह हो सकता है।
इन सभी चीज़ो को Current Liabilities कहते है।
2) Non Current Liabilities meaning in Hindi :
Non Current Liabilities का मतलब है, भविष्य का दायित्व।
यानि कोई ऐसी चीज़ या वस्तु जिसके लिए हमें 1 साल से ज्यादा समय में पैसा चुकाना पड़े।
जैसे आपने बैंक से लिया हुआ लम्बे समय का क़र्ज़ जिसकी ब्याज के साथ आपको भविष्य में वापिस देना है, उसे Non Current Liability कहेंगे।
किसी कंपनी के लिए Non Current Liabilities किसी बैंक से लम्बे समय का लिया हुआ क़र्ज़ या उसके द्वारा जारी किए गए Debentures हो सकते है।
जिसके लिए उसे लम्बे समय में ब्याज के साथ पैसा वापस देना हो।
इन सभी चीज़ो को Non Current Liabilities कहते है।
किसी भी कंपनी या व्यक्ति के Assets and Liabilities को हम उसकी Balance Sheet में से जान सकते है।
जिसके बारे में आप हमारी Balance Sheet की post को पढ़ कर जान सकते है।
Assets और Liability से संबन्धित सवाल और उसके जवाब :
एसेट्स का मतलब क्या है ?
एसेट्स का मतलब है संपती यानी कोई एसी वस्तु जो की आपको पैसा कमाकर दे। उदाहरण के तौर पर आपने किराए पर दिया हुआ मकान जिस पर हर महीने आपको किराया आता है।
एसेट्स के उदाहरण क्या है ?
सालो पहले खरीदी हुई जमीन जिसक दाम आज बहुत बढ़ चुका है। या फिर किराए पर दिया हुआ आपका मकान जिससे हर महीने आपको किराया आता है।
एसेट्स कितने प्रकार के होते हैं?
एसेट्स के प्रकार मे Tangible Assets, Intangible Assets, Movable और Immovable Assets, Current Assets, Non-current Assets जैसे कई प्रकार सामील है। इनके बारे मे हमने इस post मे विस्तार से जानकारी दी है।
लायबिलिटी को हिन्दी मे क्या कहते है?
Liability को हिन्दी मे दायित्व कहते है।
Liability क्या होती है?
Liability का मतलब है दायित्व। जैसे किसी भी प्रकार का कर्ज़ जिस पर आपको ब्याज चुकाना है। वह liablity कहलाती है।
Liablity के प्रकार क्या है ?
लायबिलिटी के मुख्य प्रकार Current Liability और Non-Current Liability है।
तो दोस्तों यह थी Assets औरLiabilitiesके बारे में जानकारी।
उम्मीद करता हु आपको Assets and Liabilities का meaning Hindi मे अच्छे से समझ में आ गया होगा।