Petronet-LNG-Share-price-target-2023-prabhudas-liladhar

इस कंपनी का शेयर यहा से करीब 1.5 गुना तक हो सकता है। Prabhudas Liladhar ने इस पर ख़रीदारी की सलाह दी है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

जल्द ही 1.5 गुना होगा इस Gas कंपनी का शेयर :

Prabhudas Liladhar ने इस Gas कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 325 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर 215 रुपए पर चल रहा है। मतलब की Experts के दिए गए target के मुताबिक इसका शेयर यहा से करीब 110 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

सामान्य भाषा मे कहे तो इस कंपनी का शेयर Experts की राय के मुताबिक यहा से करीब 1.5 गुना हो सकता है। मतलब हर 1 लाख रुपए पर निवेशक 50 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर इस कंपनी मे निवेश कर सकते है। निवेशको का पैसा 1.5 गुना कर सकने वाली इस Gas कंपनी का नाम है Petronet LNG Ltd

यहा पढे : 6 महीने मे 86% बढ़ा इस सरकारी बैंक का शेयर, इन Experts ने कहा अभी तो और बढ़ेगा

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

Petronet LNG Ltd कंपनी को 744 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 823 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 10% से कम हुआ है। वही पिछली तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 701 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 44 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 15986 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 10813 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय 1.5 गुनी हो चुकी है। लेकिन Profit Margin मे आयी हुई गिरावट की वजह से कंपनी के मुनाफे मे गिरावट देखने को मिली है।

यहा पढे : LIC के शेयर उचि उड़ान भरने की तैयारी मे, Kotak Securities का Target जानकर कहेंगे अरे वाह!

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Petronet LNG Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक यहा से 1.5 गुना तक हो सकता है। जिस से निवेशक बड़ा मुनाफा कमा सकते है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।