दोस्तो आजसे Ruchi Soya का FPO खुल चुका है, आज हम आपको उसके बारे मे बताने जा रहे है।
Table of Contents
आज से खुला Ruchi Soya का FPO: (Ruchi Soya FPO news in Hindi)
Anchor Investors से जुटाए 1290 करोड़ रुपए : ruchi Soya FPO news in Hindi)
जैसा की सभी IPO मे भी होता है, 23 मार्च यानी कल के दिन मे Anchor Investors के लिए Ruchi Soya का FPO खुला था और कल के दिन मे Ruchi Soya के FPO द्वारा Anchor Investors से करीब 1290 करोड़ रुपए जुटाए गए है।
पहले दिन मिला बहुत ठंडा Response :
आज यानी की 24 मार्च से समान्य निवेशको के लिए Ruchi Soya का FPO खुला था। लेकिन अगर आज के Subscription की बात की जाए तो आज के दिन मे Ruchi Soya के FPO को बहुत ही ठंडा सिर्फ 10% का response मिला है।
मतलब अगर सभी Category के निवेशको के Subscription को साथ मे जोड़ा जाए तो सभी को मिलकर आज सिर्फ 10% FPO ही Subscribe हुआ है।
Retail निवेशको ने किया इतने प्रतिशत Subscribe : ruchi Soya FPO news in Hindi)
पहले दिन मे Retail निवेशको के Quota मे 18 % का Subscription ही मिला है, जबकी Ruchi Soya के FPO मे Ruchi Soya के कर्मचारी ने उनका हिस्सा करीब 1.5 गुना Subscribe कर दिया है। अब देखना यह है की कल और 28 तारीख को कितना Subscription मिलता है, इस FPO को।