दोस्तों अब तक हम Fundamental Analysis की Series में ज्यादातर सभी Ratio के बारे में जान चुके है।
इस लिए आज हम एक Corporate Action के बारे में जानेंगे।
और वह Corporate Action है, Stock Split . Split Meaning in Hindi
हम जानेंगे Stock Split क्या है ? Stock Split कंपनी क्यु करती है और Stock Split से हमारे निवेश पर क्या फर्क पड़ता है ?
तो आइए पहले जानते है, की
स्टॉक स्पलीट क्या है ? (Stock Split Meaning in Hindi)
Split का मतलब है, बाँटना या फिर टुकड़े करना।
उसी तरह अगर हम Stock Split की बात करे तो उसका मतलब है, Stock यानी शेयर को टुकड़ो में बाटना।

शेयर बाजार में बहुत सी कंपनीओ ने अपने शेयर जारी किए हुए है।
जिसमे से कई कंपनीयां कई बार Stock Split नाम का corporate action लाती रहती है।
Stock Split के द्वारा यह कंपनीयां शेयर बाजार में जारी किए हुए अपने हर एक शेयर को कुछ टुकड़ो में विभाजित कर देती है।
यह टुकड़े कितने भी हो सकते है, जैसे 2,3,4 आदी। Split Meaning in Hindi
जिस से बाज़ार में उसके Share की संख्या पहले से ज्यादा हो जाते है।
कंपनी की Face Value मे बदलाव :
तो क्या उस शेयर के दाम में कोई फर्क नहीं पड़ता है ?
जी ऐसा नहीं है। Stock Split का उस Share की Price पर भी असर पड़ता है।
कंपनी जिस तरह अपने शेयर को विभाजित करेगी उसी तरह ही उस शेयर का दाम भी बदल जाएगा। Split Meaning in Hindi
जैसे अगर कोई कंपनी अपने हर एक शेयर को दो हिस्सों में बाटती है, तो उस शेयर का दाम भी पहले से आधा हो जाता है।
उदाहरण के तौर पर कंपनी XYZ ने अपने 1000 शेयर, बाजार में जारी किए है, जिस हर एक शेयर की किमत 500 रुपए है।

अब वह कंपनी Stock Split लाती है, जिसमे वो अपने हर एक शेयर को दो हिस्सों में बाटती है।
इसका मतलब Stock Split हो जाने के बाद बाज़ार में उसके 2000 शेयर हो जाएंगे और साथ ही अब उस हर एक शेयर की किमत भी 500 में से 250 रुपए हो जाएगी।
जिस से कंपनी का Market Capitalization में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Market Capitalization का मतलब है, कंपनी की Market में किमत। Split Meaning in Hindi
यानी अगर हमें कंपनी के बाज़ार में जारी किए हुए सभी शेयर खरीदने हो तो कितना पैसा चुकाना पड़ेगा ?
कंपनी का Market Capitalization हम उसे जारी किए हुए सभी शेयर की संख्या को एक शेयर के दाम से गुणा कर के जान सकते है।
इस तरह Stock Split के उस एक शेयर का दाम भी बदल जाता है और इसी वजह से कंपनी का Market Capitalization उतना ही रहता है।
तो कंपनीया अपने स्टॉक स्प्लिट क्यु करती है ? (Why do Companies Split their Stocks ?)
अगर बहुत सालो बाद भी Stock Split न किया जाए तो ऐसी कंपनीओ के एक शेयर का दाम बहुत बढ़ जाता है।
जैसे MRF जो Tyre बनाने वाली कंपनी है, उसके एक शेयर का दाम आज की तारीख में 58 हजार रुपए है।
यानी अगर किसी को MRF का सिर्फ एक ही शेयर खरीदना हो फिर भी उसे कम से कम 58 हजार रुपए निवेश करने पड़ेंगे।
अब इतनी बड़ी राशि हर कोई निवेश नहीं कर सकता।
क्युकी बहुत से लोगो का पूरा निवेश भी इस से कम होता है। Split Meaning in Hindi
ऐसे में बहुत कम लोग MRF के शेयर में निवेश करेंगे।
तो फिर Trading तो बहुत कम ही लोग करेंगे जिस से MRF के शेयर में Liquidity बहुत कम ही रहेगी।
Liquidity का मतलब है, बाज़ार में खरीदे और बेचे जाने वाले शेयर की संख्या।
ऐसा न हो इस लिए कंपनीयां Stock Split की मदद से अपने शेयर का दाम घटा देती है।
जिस से ज्यादा लोग उसके शेयर खरीदकर निवेश कर पाए।
अब हम जानते है की, Split Meaning in Hindi
कैसे पता चले की कंपनी अपने एक शेयर के कितने टुकड़े करेगी ?
वैसे तो अगर आपके पास जिस कंपनी का शेयर है, अगर वह कंपनी स्टॉक स्प्लीट करती है, तो आपको आपके ईमेल पर इसके बारे मे जानकारी पहले से ही दे दी जाएगी।
लेकिन अगर आप किसी अन्य कंपनी के स्टॉक स्प्लीट करने के बारे मे जनना चाहते है, तो Moneycontrol के इस page पर जा सकते है, जहा समय समय पर कंपनीयो के स्प्लीट के बारे मे जानकारी दी जाती है।
Stock Split की घोसणा करते वक्त कंपनी एक Ratio बताती है। Split Meaning in Hindi
उसी Ratio से पता चलता है, की कंपनी अपने 1 शेयर के कितने टुकड़े करेगी।
इस Ratio को Split Ratio कहते है।
उदाहरण के तौर पर ऊपर जो हमने XYZ कंपनी का उदाहरण लिया है, उसका Split Ratio 2:1 होगा।
क्युकी उसने अपने हर एक शेयर को दो टुकड़ो में विभाजीत करने की घोसणा की है।
अब जानते है की, Split Meaning in Hindi
हमारे निवेश पर क्या असर होगा ? (Effect in our Investment)
जैसे ऊपर हमने बात की, Stock Split के अनुसार ही उस शेयर का दाम बदल जाता है।
इस वजह से हमारे Stock Split से हमारे निवेश पर कोई फर्क नहीं पड़ता। Split Meaning in Hindi
जैसे अगर आपने Stock Split से पहले ABC कंपनी के 100 रुपए के हिसाब से 500 शेयर ख़रीदे होते तो

आपका कुल निवेश = 500 x 100 = 50 हज़ार रुपए होता।
और Stock Split के बाद
आपका कुल निवेश = 1000 x 50 = 50 हज़ार ही होता। Split Meaning in Hindi
इस तरह Stock Split सिर्फ शेयर के दाम को कम करने के लिए की गई प्रक्रिया ही है।
जिस से हमारे निवेश पर कोई असर नहीं होता।
Stock Split से संबन्धित सवाल और उनके जवाब:
Split का मतलब क्या है?
Split का मतलब है, बाँटना या फिर टुकड़े करना।
Stock Split क्या होता है?
शेयर बाज़ार मे कई बार कंपनियाँ अपने जारी किए गए हर 1 शेयर को 2 या उस से ज्यादा शेयर मे बदल देती है, इसी को stock Split कहते है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों यह थी Stock Split Meaning in Hindi के बारे में जानकारी।
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Disclaimer : यहाँ पर मैंने MRF का उदाहरण आपको समझाने के लिए ही लिया है, में आपको इसमें निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा हु।
कोई भी निवेश अपने ज्ञान या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह पर ही करे।