mazagon dock share price nse

यदि आप शेयर बाज़ार से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप यह post पूरी जरूर पढे। यहा हमने आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी दी है जो की अपने निवेशको को करीब 40 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

इस कंपनी के शेयर से कमा सकते है 40 हजार रुपए : 

Angel One के द्वारा हाल ही मे Suprajit Engineering Ltd पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। जिसके मुताबिक Suprajit Engineering Ltd का शेयर करीब 485 रुपए तक जा सकता है। यदि इसके अभी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Suprajit Engineering Ltd का शेयर करीब 345 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 140 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 40% का मुनाफा कमा सकते है।

अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Suprajit Engineering Ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 40% के मुताबिक करीब 40 हाजर रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से करीब 8 गुना ज्यादा है।

यहा पढे : 2 साल मे दुगना हुआ इस कंपनी का शेयर, अब निवेशको को देने जा रही है 60% का dividend

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे : 

Suprajit Engineering Ltd अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 27 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 58 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब आधा से भी कम हो चुका है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी को करीब 49 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा गिरा है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 645 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 365 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बढ़त देखने को मिली है। लेकिन कंपनी के margin मे आयी कमी की वजह से कंपनी का मुनाफा कम हो चुका है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।