concor share price target 2022

जैसे की आप जानते ही है की शेयर बाज़ार एक एसा निवेश विकल्प है जिसमे अगर सही से निवेश करे तो बड़ा पैसा यही से बन सकता है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताएँगे जो की पिछले 2 साल मे अपने निवेशको का पैसा दुगना से भी ज्यादा कर चुकी है। साथ ही अपने निवेशको को जल्द ही 60% का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

2 साल मे दुगना हुआ इस कंपनी का शेयर : 

हम यहा बात कर रहे है Container Corporation of India Ltd की। इस कंपनी का शेयर 2 साल पहले ओक्टोबर 2020 मे करीब 350 रुपए पर चल रहा था। जो की आज 2 साल के बाद सितंबर 2022 मे करीब 750 रुपए चल रहा है। मतलब की Container Corporation of India Ltd का शेयर पिछले 2 साल मे 2 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने इस शेयर मे 2 साल पहले सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका यह 1 लाख अभी 2 लाख से भी ज्यादा बन चुका होता।

साथ ही कुछ टाइम पहले ही कंपनी ने निवेशको को देने के ली 60% के dividend का ऐलान किया है। अब अभी Container Corporation of India Ltd के शेयर की face value करीब 5 रुपए चल रही है। मतलब की 60% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। यदि आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो कंपनी अपकों 300 रुपए का कुल dividend देगी।

कंपनी ने dividend बाटने के लिए शेयरधारको की लिस्ट निकालने के लिए record date 22 सितंबर के दिन रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास उनके demat account मे इस कंपनी के शेयर 22 सितंबर के दिन होंगे तो कंपनी उनही निवेशको को हर शेयर पर 3 रुपए का dividend देगी।

यहा पढे : एक दिन मे रॉकेट बनकर 15% बढ़ा इस technology कंपनी का शेयर, निवेशको हुए गदगद

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे : 

जून तिमाही मे Container Corporation of India Ltd को करीब 297 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 258 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 39 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 257 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 40 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1994 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1820 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।