Trading account meaning in Hindi
4.6/5 - (5 votes)

दोस्तो आज हम Trading Account Meaning in Hindi के बारे मे जानेंगे।

ट्रेडिंग खाता एक ऐसा खाता है, जिसके द्वारा शेयर खरीदने और बेचने का ऑर्डर स्टॉक एक्सचेंज पर भेजा जाता है।

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने Demat Account के बारे में जाना था।

आज हम जानेंगे की Trading Account क्या होता है ? , Working Of Trading Account , Difference between trading account और Trading Account के लाभ क्या है ?

तो आइए जानते है इसके बारे में।

 

ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ? (Trading Account Meaning in Hindi) :


चाहे हमें शेयर बाजार में निवेश करना हो या ट्रेडिंग Trading Account तो खुलवाना ही पड़ता है।

इसका कारण यह है, की Trading Account से ही किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने का ऑर्डर स्टॉक एक्सचेंज पर भेजा जाता है।

Trading Account एक ऐसा खाता है, जिसमे निवेशक या ट्रेडर के पैसा जमा होते है।

यह Trading Account , निवेशक या ट्रेडर के डीमैट अकाउंट से लिंक कर दिया जाता है।

जिसकी वजह से शेयर खरीदने के बाद शेयर Demat अकाउंट में जमा हो जाते है।

और शेयर बेचने पर Demat Account में से शेयर निकल जाते है। Trading Account Meaning in Hindi

 

ट्रेडिंग अकाउंट कैसे काम करता है ? (Working a of Trading Account)


Trading Account कुछ इस तरह काम करता है। Trading Account Meaning in Hindi

सबसे पहले निवेशक या ट्रेडर अपने Trading Account में पैसा जमा करते है।

उसके बाद वे जिस शेयर को खरीदना या बेचना चाहते है, उन शेयर का दाम देखते है।

इसके बाद वे उस शेयर के दाम के हिसाब से खरीदने या बेचने का ऑर्डर रखते है।

यह ऑर्डर Stock Exchange पर पहुँचता है।

इस ऑर्डर का Counter order मिल जाए तो यह ऑर्डर Execute हो जाता है।

अगर शेयर खरीदने का ऑर्डर रखा गया था तो शेयर ख़रीदे जाते है।

और इसके पैसे लगने वाले टैक्स और चार्ज के साथ ट्रेडिंग अकाउंट में से कट जाते है, और शेयर डीमैट अकाउंट में दो दिन में जमा हो जाते है।

लेकिन अगर शेयर बेचने का ऑर्डर रखा होगा तो शेयर बेच दिए जाएंगे और उसका पैसा टैक्स और ब्रोकरेज काट कर ट्रेडिंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

इस तरह ट्रेडिंग अकाउंट काम करता है। Trading Account Meaning in Hindi

 

ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट के बिच का फर्क (Difference Between Demat and Trading Account):

 

ज्यादातर लोग Trading और Demat Account एक साथ खुलवाने की वजह से इन दोनों के बिच का फर्क नहीं जानते।

लेकिन इन दोनों के बिच बहुत बड़ा फर्क होता है।

Demat Account एक ऐसी जगह है जिसमे आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर को रखा जाता है।


इस लिए यह एक स्टोरेज की तरह होता है , जिसमे कोई शेयर खरीदने पर शेयर जमा होता है, और बेचने पर शेयर निकल जाता है।

जबकि Trading Account का उपयोग है, शेयर ख़रीदने और बेचने के लिए ऑर्डर रखने की सुविधा देना।

ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा जमा रखा जा सकता है, जबकि डीमैट अकाउंट में पैसा जमा नहीं होता। Trading Account Meaning in Hindi

 

ट्रेडिंग अकाउंट के लाभ (Benefits of a Trading Account) :

 

  • बदलती टेक्नोलॉजी के कारण Online Trading की सुविधा से शेयर की खरीद बिक्री बहुत ही आसान हो गई है।
  • शेयर खरीदने पर पैसा कटना और बेचने पर पैसा जमा होना यह सभी ऑटोमैटिक हो जाता है।
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा की वजह से लिखित या कॉल कर के ऑर्डर देने की जरुरत नहीं रहती। और भेजा गया ऑर्डर बहुत जल्दी कम्पलीट हो जाता है।
  • सिर्फ एक मोबाइल के द्वारा किसी भी जगह से शेयर खरीद और बेच सकते है।
 

FAQs

  1. ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?

    ट्रेडिंग अकाउंट एक एलेक्ट्रोनिक अकाउंट है, जिसके द्वारा आप शेयर बाज़ार मे स्टॉक एक्स्चेंज मे शेयर खरीदने या बेचने का order भेज सकते है।

  2. ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनता है?

    ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी ब्रोकर से संपर्क करना होगा। आजकल तो ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे बैठे भी खुल जाता है। इसके लिए आप Online Trading और demat account कैसे खोले पढ़ सकते है।

  3. ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट मे फर्क क्या है?

    ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा आप स्टॉक एक्स्चेंज से शेयर खरीद और बेच सकते है और डिमेट अकाउंट मे आप खरीदे हुए शेयर रख सकते है। यही ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट के बीच का फर्क है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यह था Trading Account Meaning in Hindi .उम्मीद करता हु आपको इसके बारे में समज आ गया होगा, अगर आप ट्रेडिंग अकाउंट से जुडी और जानकारी चाहते है, तो आप ट्रेडिंग अकाउंट क्या है और कैसे खोले ? का यह पोस्ट पढ़ सकते है।

अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी हो तो आप इस post को अच्छे star की रेटिंग देकर हमे मदद कर सकते है। (Star Rating देने का विकल्प आपको इस पोस्ट मे सबसे ऊपर Photo के नीचे मिलेगा।)

अभी Upstox जो की एक Discount Broker है, उसमे Trading और Demat अकाउंट free मे खोलने का offer चल रहा है।

तो जल्दी करिए और यहा से जानिए free मे कैसे खुलवाए अपना Demat और Trading Account

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।