Veranda Share Price Today

रोकदोस्तो हम आपको आज एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके शेयर हाल ही में List हुए है, लेकिन सिर्फ 13 कारोबारी दिन में तो उसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। तो चलिए जानते है इस शेयर के बारे में।

Listing के 13 दिन में कर दिया पैसा दोगुना :

जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है, हाल ही में List हुई कंपनी Veranda E-Learning की। जिसने Listing के सिर्फ 13 कारोबारी दिन में ही निवेशको को करीब 107% का रिटर्न दे दिया है।

इतने Price में आया था IPO :

दरसल Veranda Learning का IPO करीब 130 से 137 रुपए प्रति शेयर में आया था। मतलब जिन लोगो को इस IPO में शेयर मील होंगे उन लोगो को 137 रुपए में मिला होगा।

इस तारीख को खुला था IPO :

Veranda E Learning का IPO 29 मार्च से 31 मार्च तक खुला हुआ था। 5 तारीख को इसका Allotment था और 11 अप्रैल को Listing हुई थी।

Listing के दिन खुला था थोड़ा down :

दरसल 11 अप्रेल को Listing के दिन Veranda E Learning का IPO अपने IPO के Price 137 रुपए से करीब 12 रुपए Down में मतलब करीब 125 रुपए प्रति शेयर के दाम पर खुला था।

हालांकि उस दिन फिर List होने के बाद बढ़ना शुरू हुआ था और करीब 131 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

फिर शुरू हुआ Upper Circuit का सिलसिला :

Listing के दूसरे दिन से Veranda E Learning का शेयर 5 % की upper circuit लगा था और दूसरे दिन करीब 137.80 पर close हुआ था।

मतलब की जिन लोगो को IPO में शेयर मील थे उन लोगो को IPO का Price मिल चुका होगा और नुकसान नही हुआ होगा।

तीसरे दिन भी लगा Upper Circuit :

लिस्टिंग के तीसरे दिन भी दूसरे दिन की तरह ही Veranda के शेयर में 5% का upper circuit लगा था। इस दिन एक शेयर का दाम करीब 144.65 रुपए पर पहुच गया था।

इस दिन से लेकर अगले 9 कारोबारी दिन मतलब 27 अप्रेल तक इस शेयर में लगातार upper circuit का सिलसिला चालू ही रहा। इस दिन इस कंपनी के एक शेयर का दाम करीब 223 रुपए प्रति शेयर तक पहुच चुका था।

मतलब की लिस्टिंग के करीब 10 दिन में ही Veranda ने अपने निवेशको को करीब 62% का रिटर्न दे दिया था।

फिर 2 दिन लगा 10% का upper circuit :

27 अप्रेल तक 5% का upper circuit लगने के बाद Veranda कंपनी के शेयर में अगले 2 दिन तक 10% का upper circuit लगा।

जिस से अभी हाल में इस कंपनी के एक शेयर का दाम करीब 284 रुपए प्रति शेयर हो चुका है।

इस हिसाब से देखे तो Veranda E Learning के IPO में निवेशको को करीब 13 कारोबारी दिनों में करीब 137 रुपए से 284 रुपए तक जाकर 107 % का रिटर्न दे दिया है।

इस तरह इस शेयर ने निवेशको के पैसे करीब 13 कारोबारी दिन में ही दोगुना कर दिए है।

क्या करती है कंपनी ?

2018 में निगमित, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड छात्रों, स्नातकों, पेशेवरों और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को यूपीएसई, चार्टर्ड अकाउंटेंट,

बैंकिंग और सरकारी परीक्षाओं जैसे करियर-परिभाषित पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेवाएं प्रदान करता है।

कंपनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा, बैंकिंग और बीमा परीक्षा, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा, सीए फाउंडेशन, सीए

इंटरमीडिएट, और सीए फाइनल परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग-प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए कोचिंग सेवाएं प्रदान करती है।

 

व्यक्तित्व परीक्षण, और राज्य लोक सेवा आयोग समूह- I परीक्षा, अल्पकालिक कौशल पाठ्यक्रम, दीर्घकालिक पाठ्यक्रम

(विश्वविद्यालय भागीदारी पाठ्यक्रम) और कॉर्पोरेट शिक्षण पाठ्यक्रम (B2B) देने का काम करती है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो जैसे आपने देखा कि कई बार शेयर बाजार में कंपनी ओ के शेयर कुछ दिनों में ही निवेशको का पैसा दोगुना कर देते है।

हा लेकिन ऐसे कोई नियम नही है कि IPO में जो भी शेयर आते है उसमें आपका पैसा दोगुना होगा ही। इसमे कई बार ऐसा भी हो सकता है कि IPO में आपको नुकसान हो।

इस लिए बिना सोचे समजे किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश न करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।