vishnu-chemicals-stock-split-news-hindi

जी हा 90 हजार का मुनाफा दे चुकी है यह कंपनी सिर्फ 1 ही साल मे, अब 1 शेयर को बदलने जा रही है 5 शेयर मे, आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹90 हजार का मुनाफा दिया सिर्फ 1 साल मे :

करीब 1 साल पहले इस कंपनी का शेयर 813 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 1 साल के बाद 1530 रुपए पर है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 717 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको बीते 1 साल मे इस कंपनी मे निवेश से 91% का मुनाफा मिला है।

यदि किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका 1 लाख का निवेश 1 लाख 91 हजार रुपए हो चुका होता। जिस से निवेशको को 91 हजार रुपए का मुनाफा मिल गया होता।

यहा पढे : ₹136 का शेयर पहुचा ₹190 पर, यहा से भी देगा ₹45 हजार का मुनाफा, इन Experts ने कहा खरीदो

अब 1 शेयर को बदलेगी 5 मे, इस दिन रखी है record date :

Stock Exchange को कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह कंपनी अपने हर 1 शेयर को 5 शेयर मे बदलने जा रही है। जिस से की इस कंपनी का 1 शेयर split होकर 5 शेयर मे बदल जाएगा। मतलब अभी आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर हैं तो split होने के बाद आपके पास इस कंपनी के 500 शेयर हो जाएंगे।

कंपनी के शेयर को split करने के लिए record date के रूप मे कंपनी ने 13 जनवरी 2023 के दिन को चुना है। जिस से एसे निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए जिनका इस कंपनी मे निवेश है या फिर वह निवेश करना चाहते है। यहा यह बात भी ध्यान रखे की split के बाद 1 शेयर के 5 शेयर जरूर हो जाएंगे लेकिन इस से आपका निवेश 5 गुना नहीं होगा। क्यूकी 1 शेयर की वैल्यू अगर 100 रुपए है तो इसके 5 शेयर मे बदलने पर इसकी वैल्यू 20 रुपए हो जाएगी। मतलब आपका निवेश उतना का उतना ही रहेगा। हा लेकिन बाज़ार के उतार चढ़ाव के कारण आपको मुनाफा या नुकसान हो सकता है। जो कंपनी अपने 1 शेयर को 5 मे बदलने वाली है उसका नाम है Vishnu Chemicals Ltd.

यहा पढे : 6 महीने मे बढ़ा सिर्फ 5%, अब Promoter ने खरीदे ₹26.27 करोड़ के शेयर, क्या आपने किया है निवेश?

निष्कर्ष:

तो दोस्तो Vishnu Chemicals है वह कंपनी जो पिछले 1 साल मे निवेशको को मालामाल करने के बाद अब अपने 1 शेयर को 5 शेयर मे बदलने वाली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।