वैसे तो LIC के शेयर ने listing के दिन से ही निवेशको को बड़ा नुकसान दिया है। लेकिन अब उसके निवेशको के लिए अच्छी खबर है। हाल ही मे Kotak Securities ने इस पर ख़रीदारी की सलाह के साथ बड़ा target दिया है। जिस से निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जान लेते है कितना मुनाफा दे सकता है LIC का शेयर?
LIC के शेयर उचि उड़ान भरने की तैयारी मे :
Kotak Securities ने हाल ही मे LIC पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक LIC Share Price target 1000 रुपए तक का है। हालांकि अभी LIC Share Price 730 रुपए पर है। मतलब की Experts का दिया हुआ target आने पर निवेशको को यहा से करीब 270 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 37% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर LIC के शेयर मे निवेश किया जा सकता है। जिस से निवेशक 1 लाख रुपए पर 37 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।
यहा पढे : 25% बढ़ेंगे यह metal कंपनियो के शेयर, Global Brokerage ने दी ख़रीदारी की सलाह, यहा जाने उनके नाम
3 महीने मे दे चुका है 24% मुनाफा :
हालांकि IPO के बाद listing के वक्त LIC के शेयर ने निवेशको को बड़ा नुकसान किया था। लेकिन अगर बात करे पिछले 3 महीनो की तो करीब 3 महीने पहले LIC Share Price 589 रुपए के करीब चल रहा था। अभी जैसे हमने पहले बताया यह शेयर 730 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 महीने मे इस के शेयर मे 141 रुपए की बढ़त हुई है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो सिर्फ पिछले 3 महीने मे LIC के शेयर मे करीब 24% की बढ़त देखने को मिली है। यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 3 महीने पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका वह निवेश 1 लाख 24 हजार रुपए हो चुका होता। जो की अभी 1 साल की FD मे निवेश करने से मिल रहे 6 % रिटर्न से भी 4 गुना ज्यादा है।
यहा पढे : Promoter ने गिरवी रखे ₹121 करोड़ के शेयर, 90% गिरा इस बार का मुनाफा, आपने किया है निवेश?
निष्कर्ष :
तो दोस्तो LIC का शेयर यहा से Kotak Securities के द्वारा दिया गया target आने पर निवेशको को 37% का मुनाफा दे सकता है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।