Promoter ने इस कंपनी के ₹121 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है। इस तिमाही का मुनाफा 90% गिर चुका है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
Promoter ने गिरवी रखे ₹121 करोड़ के शेयर :
BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक 30 दिसम्बर के दिन Jindal Group की इस कंपनी मे Promoter ने करीब 21 लाख शेयर गिरवी रखे है। साथ ही जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन शेयर की कुल value 121 करोड़ 93 लाख 65 हजार रुपए की है।
मतलब की Promoter ने किसी वजह से इस कंपनी के 121 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के शेयर गिरवी रख दिए है। जिस Promoter ने इतने करोड़ के शेयर गिरवी रखे है वह Promoter Group की एक कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Siddeshwari Tradex Private Limited. साथ ही जिस कंपनी के शेयर गिरवी रखे गए है उस कंपनी का नाम है JINDAL STEEL & POWER LTD.
यहा पढे : Promoter ने खरीदे ₹6.8 करोड़ के शेयर, 1 दिन मे भागा 6%, आपने किया है निवेश ?
90% गिरा इस बार का मुनाफा :
JINDAL STEEL & POWER LTD को इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 219 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2678 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 90 से भी ज्यादा प्रतिशत से कम हुआ है। वही अगर पिछली तिमाही के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 2771 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा 90 से भी ज्यादा प्रतिशत से कम हुआ है।
वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 13521 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 13612 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे मुनाफे जितनी बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है। मतलब आय मे बड़ी गिरावट न होने के बावजूद कंपनी का मुनाफा 90% से कम होने का कारण है कंपनी के margin मे हुई कमी। पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे यह margin 34% का था। जो की इस तिमाही मे सिर्फ 14% ही रह गया है। वही पिछली तिमाही मे भी यह मार्जिन 26% का था। यानी तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के margin मे बड़ी कमी देखने को मिली है।
यहा पढे : ONGC के शेयर भर सकते है उची उड़ान, Motilal Oswal ने दी Buy की Rating, मिल सकता है बड़ा मुनाफा
निष्कर्ष :
तो दोस्तो JINDAL STEEL & POWER LTD है वह कंपनी जिसके promoter ने हाल ही मे 121 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के शेयर गिरवी रखे है। साथ ही इसका मुनाफा भी 90% से गिर चुका है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।