बहुत सी कंपनी दिसम्बर तिमाही के नतीजो के साथ साथ dividend भी दे रही है। इसी कड़ी मे TVS Group की एक कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 59 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिसका शेयर दुगना से भी ज्यादा हो चुका है। यहा हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है।
₹59 प्रति शेयर dividend देगी यह TVS Group की कंपनी :
इस TVS Group की कंपनी ने कुछ टाइम पहले ही अपने निवेशको के लिए 59 रुपए प्रति शेयर के dividend का ऐलान किया था। मतलब कंपनी अगर किसी व्यक्ति के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस निवेशक को 59 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 590 रुपए का कुल dividend देगी।
लेकिन इस कंपनी ने यह dividend किन किन निवेशको को देना है यह जानने के लिए record date 3 फरवरी को रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे इस कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 के दिन होंगे कंपनी उन निवेशको को इतना बड़ा dividend देगी।
यहा पढे : Adani ही नहीं Tata की यह 2 कंपनियाँ भी डूबी हुई है भयंकर कर्ज़ मे, क्या आप जानते है?
अगर आप इस कंपनी से इतना बड़ा dividend लेना चाहते है तो आपको यह देखना होगा की आपके demat account मे इस कंपनी के शेयर 3 फरवरी को रहे। निवेशको को इतना बड़ा dividend देने जा रही TVS Group की इस कंपनी का नाम है Sundaram Clayton Ltd.
शेयर हुआ दुगना से भी ज्यादा :
Sundaram Clayton Ltd का शेयर करीब 3 साल पहले 2184 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब करीब 3 साल के बाद 4696 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को पिछले 3 साल मे इस कंपनी मे हर शेयर पर 2512 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिला है।
अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो कंपनी अभी उसका वह निवेश 2 लाख 15 हजार रुपए का हो चुका होता। मतलब की निवेशको का पैसा 3 साल मे दुगना से भी ज्यादा हो चुका होता। हालांकि इन 3 साल मे इस कंपनी के शेयर ने 5635 रुपए का all time high बनाया है।
मतलब की इन 3 साल मे निवेशको को अपना 2184 रुपए मे खरीदा गया निवेश 5635 रुपए मे बेचने का मौका मिला था। जिस से उसका निवेश 2.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका होता।