government india invested ifci

NBFC कंपनी मे सरकार ने किया 400 करोड़ का निवेश, शेयर भाग गया 8%। BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने 27 अप्रेल को इस NBFC कंपनी के 29 करोड़ 36 लाख 35 हजार 756 शेयर खरीदे है। उसी जानकारी के मुताबिक इस ख़रीदारी की value करीब 399 करोड़ 99 लाख 99 हजार 997 रुपए है।

मतलब की भारत सरकार ने इस NBFC कंपनी मे करीब 400 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे है। जिस NBFC कंपनी मे भारत सरकार ने इतनी बड़ी ख़रीदारी करी है उस कंपनी का नाम है IFCI Ltd.

500106IFCI LTD.Government of India (Through President of India)Promoter1456890872 (66.35)Equity Shares29,36,85,7563999999997.00Acquisition1750576628 (70.32)27/04/2023 27/04/2023Allotment 02/05/2023
Source: BSE India

अन्य पढे : जल्द ही 33% मुनाफा देगा इस बैंक का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

1 दिन मे शेयर भागा 8% :

भारत सरकार द्वारा की गई इतनी बड़ी ख़रीदारी की जानकारी कंपनी ने 2 मई को stock exchange को दी है। उसी दिन IFCI Share Price 11.5 रुपए पर बंद हुआ था। जो की 3 मई के दिन मतलब कल के दिन मे करीब 8% से ज्यादा बढ़कर 12.5 रुपए पर बंद हुआ है।

मतलब की इतने बड़े निवेश की खबर आते ही इस कंपनी मे खरीदारों की line लग गई। इसकी वजह से कंपनी के शेयर 1 ही दिन मे 8% से बढ़ गए है।

अन्य पढे : 190% लाभांश देगी यह आईटी कंपनी, इस दिन है रेकॉर्ड डेट

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।