शेयर मार्केट मे dividend निवेशको की एक दूसरी आय है। जिसमे बिना शेयर बेचे निवेशको को पैसा मिल जाता हा। अभी बहुत सी कंपनी अपने दिसम्बर तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। साथ ही अपने निवेशको को देने के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर चुकी है। इसी मे से एक कंपनी अपने निवेशको को जल्द ही 35 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
इस कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए 350% के dividend का ऐलान किया है। अभी इसके शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 35 रुपए प्रति शेयर का dividend मिलेगा। जिस से अगर आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो आपको कंपनी 3500 रुपए का कुल dividend देगी।
यह भी पढे : 6 महीने मे 40% से ज्यादा गिरा Adani का यह शेयर, निवेशको को हुआ ₹40 हजार का नुकसान
लेकिन इसके लिए कंपनी द्वारा तय की गई record date पर आपके demat account मे इसके शेयर होने चाहिए। तभी कंपनी आपको dividend देगी। इस कंपनी ने record date 2 फरवरी को रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे कंपनी के शेयर 2 फरवरी को होंगे कंपनी उनही को dividend देगी। निवेशको को इतना बड़ा dividend देने जा रही IT कंपनी का नाम है Accelya Solutions India Ltd.
1.5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :
Accelya Solutions India Ltd को इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 25 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 17 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 1.5 गुना हुआ है।
वही पिछली तिमाही मे यह मुनाफा 33 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो दिसम्बर तिमाही मे कंपनी की आय 112 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 87 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढे : ₹428 का शेयर पहुचा ₹8350, अब कंपनी देगी ₹30 प्रति शेयर डिविडंड, इस दिन है रिकॉर्ड डेट