adani ports promoter buying news hindi

दोस्तो शेयर बाज़ार एक एसी जगह है जहा पर ज़्यादातर लोग बड़ा पैसा कमाने के लिए ही आते है। यह बात भी है की शेयर बाज़ार अगर अच्छी तरह से निवेश किया जाए तो बहुत बढ़िया रिटर्न भी देता ही है। जिसका उदाहरण आपको कई कंपनियो के शेयर मे से मिल जाएगा।

आज हम आपको 5 एसी ही कंपनीओ के बारे मे जानकारी देने वाले है जिनका शेयर सिर्फ पिछले 1 ही साल मे 2.5 गुना तक हो चुका है। खास बात तो यह है की इसमे से 1 शेयर Adani Group का भी है। तो चलिए जान लेते है उन 5 कंपनियो के बारे मे।

 

1 साल मे 2.5 गुना हुए यह 5 शेयर :

हमने यहा पर नीचे उन 5 कंपनियो के बारे मे जानकारी दे दी है जो की पिछले 1 साल मे अपने निवेशको का पैसा 2.5 गुना तक कर चुके है।

 

1) SUB Capacity (INTL Constrictions) :

1 साल मे निवेशको का पैसा 2.5 गुना से ज्यादा करने वाली कंपनीओ की list मे पहले नंबर पर है SUB Capacity (INTL Constructions)। 1 साल पहले मतलब की 24 जून 2021 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 22 रुपए पर चल रहा था। अब 2 दिन पहले 24 जून 2022 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 97 रूपए पर बंद हुआ है।

मतलब इस कंपनी ने निवेशको का पैसा 1 साल मे 2.5 गुना नहीं, 3 गुना भी नहीं बल्कि 4 गुना से भी ज्यादा कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने आज से 1 साल पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उसका वह निवेश आज 4 लाख 40 हजार रुपए हो चुका होता। मतलब निवेशको पर तो पैसो की बारिश हो चुकी होती।

 

2) Madhya Bharat Agro Products (MBAPL) :

1 साल मे निवेशको का पैसा 2.5 गुना से ज्यादा करने वाली कंपनीओ की list मे दूसरे नंबर पर है Madhya Bharat Agro Products. 1 साल पहले 24 जून 2021 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 102 रुपए पर चल रहा था। अब 2 दिन पहले 24 जून 2022 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 635 रूपए पर बंद हुआ है।

मतलब इस कंपनी ने निवेशको का पैसा 1 साल मे 2.5 गुना नहीं, 4  गुना भी नहीं बल्कि 6 गुना से भी ज्यादा कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने आज से 1 साल पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उसका वह निवेश आज 6 लाख 22 हजार रुपए हो चुका होता।

3) Chennai Petro :

इस list मे तीसरे नंबर पर है Chennai Petro. 1 साल पहले मतलब की जून 2021 मे Chennai Petro का शेयर करीब 130 रुपए पर चल रहा था। अब 2 दिन पहले 24 जून 2022 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 302 रूपए पर बंद हुआ है।

मतलब Chennai Petro ने निवेशको का पैसा 1 साल मे करीब करीब 2.5 गुना कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने आज से 1 साल पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उसका वह निवेश आज 2 लाख 32 हजार रुपए हो चुका होता।

 

4) Zenith Steel :

चौथे नंबर पर है Zenith Steel. 1 साल पहले मतलब की जून 2021 मे इस कंपनी का शेयर करीब 0.9 रुपए मतलब 90 पैसे पर चल रहा था। अब 2 दिन पहले 24 जून 2022 के दिन इस कंपनी का शेयर करीब 7.8 रूपए पर बंद हुआ है।

मतलब इस कंपनी ने निवेशको का पैसा 1 साल मे 8.5 गुना से भी ज्यादा कर दिया है। यदि किसी किस्मतवाले व्यक्ति ने आज से 1 साल पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उसका वह निवेश आज 8 लाख 65 हजार रुपए हो चुका होता। मतलब निवेशको पर तो पैसो की बारिश हो चुकी होती।

 

5) Adani Power :

पांचवे नंबर पर है Adani Group की कंपनी Adani Power. 1 साल पहले Adani Power का शेयर करीब 119 रुपए पर चल रहा था। अब 2 दिन पहले इस कंपनी का शेयर करीब 264 रूपए पर बंद हुआ है।

मतलब Adani Power ने निवेशको का पैसा 1 साल मे करीब 2.5 गुना कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने आज से 1 साल पहले इसमे 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो उसका वह निवेश आज 2 लाख 22 हजार रुपए हो चुका होता।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थे वह 5 कंपनियो के शेयर जो की सिर्फ पिछले 1 ही साल मे 2.5 गुना तक हो चुके है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।