alembic pharma dividend news hindi

बड़ी Pharma कंपनी Alembic Pharma ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए 500% के dividend का ऐलान किया है। अगर अभी कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की निवेशको को कंपनी 500% के हिसाब से हर शेयर पर 10 रुपए का dividend देगी।

 

100 शेयर पर मिलेगा इतने हजार रुपए का dividend: 

कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 500% के हिसाब से हर शेयर पर 10 रुपए का dividend देने का ऐलान किया है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास कंपनी के 100 शेयर होंगे कंपनी उनको हर शेयर पर 10 रुपए के हिसाब से कुल 100 शेयर के लिए 1 हजार रुपए का dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधा उनके demat account से जुड़े bank account मे ही जमा कर देगी। यह dividend देने के लिए कंपनी ने record date के रूप मे 18 august के दिन को चुना है। मतलब की कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को dividend देगी जिनके demat account मे 18 august 2022 के दिन Alembic pharma के शेयर होंगे।

यहा पढे : हर शेयर पर ₹200 dividend देगी यह दमदार कंपनी, यह है Record Date.

 

एसे रहे कंपनी के इस बार के नतीजे 

Alembic Pharma ने हाल ही मे अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 66 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 165 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफे से नुकसान मे आयी है। वही पिछली तिमाही मतलब की मार्च तिमाही मे कंपनी को करीब 35 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1262 करोड़ रुपए की रही। जबकि यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1326 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही कंपनी की आय मार्च तिमाही मे 1416 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।