19% गिर सकता है Bajaj का यह शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी Sell की rating. Investec ने हाल ही में इस बजाज ग्रुप की कंपनी पर कवरेज शुरू की है। जिसके तहत उन्होंने इस कंपनी पर Sell की रेटिंग दी है। उनके मुताबिक इस बजाज कंपनी का शेयर 4800 रुपए तक गिर सकता है।
अभी इसका शेयर 5880 रुपए पर चल रहा है। मतलब की एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी का शेयर 1080 रुपए प्रति शेयर की गिरावट के बाद 4800 रुपए तक जा सकता है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस कंपनी में करीब 19% की गिरावट हो सकती है।
अगर किसी ने अभी इस कंपनी पर 1 लाख रुपए का निवेश किया है तो एक्सपर्ट्स के द्वारा बताया गया price आने पर निवेशक को 19 हजार रुपए का नुकसान हो सकता है।
निवेशकों को 19 हजार तक का नुकसान दे सकने वाली बजाज की इस कंपनी का नाम है Bajaj Finance Ltd।
3 साल में हो चुका है 3 गुना :
Bajaj Finance Ltd का शेयर 3 साल पहले करीब 2 हजार रुपए पर चल रहा था। अब अगर अभी की बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 5880 रुपए के करीब चल रहा है।
मतलब की पिछले 3 साल में इस कंपनी का शेयर करीब करीब 3 गुना हुआ है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी में 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसका यह निवेश करीब करीब 3 लाख रुपए तक हो चुका होता। जिस से निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो चुका होता।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।