RCF Dividend News HindiRCF Dividend News Hindi

5 साल मे 2.5 गुना हुआ इस शुगर की कंपनी का शेयर, अब देगी 60% डिविडेंड। 5 साल पहले इस शुगर कंपनी का शेयर 90 रुपए पर चल रहा था। इसी कंपनी का शेयर आज 5 साल के बाद करीब 240 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 5 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 150 रुपए प्रति शेयर की तेज़ी देखने को मिली है।

आम भाषा मे कहे तो इस कंपनी का शेयर पिछले 5 साल मे करीब 2.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश 5 साल पहले किया होता तो अभी उसका वह निवेश 2.5 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुका होता। जिस से निवेशक मालामाल हो चुके होते।

निवेशको को मालामाल कर देने वाली इस शुगर कंपनी का नाम है Dhampur Sugar Mills Ltd.

जल्द ही देगी 60% का dividend :

Dhampur Sugar Mills Ltd ने अपने निवेशको को देने के लिए 60% के dividend का ऐलान किया था। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की 60% के हिसाब से कंपनी अपने हर 1 निवेशको को प्रति शेयर 6 रुपए का dividend देने वाली हैं। जिस से की जिस किसी के पास इसके 100 शेयर होंगे कंपनी उसको कुल 600 रुपए का dividend देगी।

इस कंपनी ने dividend के लिए record date 18 अप्रैल को रखी है। मतलब की निवेशको को यह dividend पाने के लिए अपने demat मे 18 तारीख को इसके शेयर हो यह देखना पड़ेगा। तभी कंपनी से उन्हे 6 रुपए प्रति शेयर का dividend मिलेगा।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।