credit card users should be careful you can become poor banks do not tell you all these things 1
Rate this post

अगर आप भी Credit Card का उपयोग करते है तो हो जाए सावधान। यह गलती करने पर आपका credit card तो जाएगा ही जाएगा लेकिन आपका बैंक अकाउंट का पैसा भी हो सकता है ब्लॉक। जिस से आप हो सकते है कंगाल।

बैंक ठीक से नहीं बताती यह बात :

ज़्यादातर बैंक आम नागरिकों को क्रेडिट कार्ड बेचते समय पूरी सही से जानकारी देकर समजाती नहीं है। जब भी आप credit card से किसी भी जगह पेमेंट करते है तो आपके पास वह पैसा वापस भरने के ली आम तौर पर 40 से 50 दिन का टाइम मिलता है।

लेकिन अगर आप इस समय से पहले यह पैसा वापस न भर पाए तो आपको तगड़ा ब्याज देना पड़ता है। यह ब्याज 30 से 35% हर महीने देना पड़ सकता है। वही लेट फीस तो लगती ही है। साथ ही अगर आपने इसके बाद भी 2 से 3 महीने तक इसका भुगतान नहीं किया तो आप फ़्रौड की केटेगरी मे आ सकते है। जिस से आपका CIBIL Score तो खराब होगा ही।

यहा पढे : सामने आया आधार कार्ड का बड़ा फ़्रौड, बिना जानकारी के ली गई लाखो रुपए की लोन, आप भी रखे ध्यान

साथ मे अगर आपने जिस बैंक से credit card लिया है वही पर आपका बचत खाता भी है तो बैंक आपके बचत खाते के पैसे को ब्लॉक कर सकती है। एसे मे जब तक आप बैंक का पैसा भरेंगे नहीं तब तक आप अपने बचत खाते मे जमा पैसो का भी कुछ उपयोग नहीं कर पाएंगे।

जितना लेट पेमेंट उतना ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा :

जैसे हमने बताया की यदि आप नियत समय से पहले credit card से खर्च किया गया पैसा वापस चुका नहीं देते तो आपको 30 से 35% ब्याज देना पड़ सकता है। मतलब जितना ज्यादा टाइम आप बैंक का पैसा आपस करने मे लगेंगे बैंक को उतना ज्यादा टाइम का ब्याज मिलेगा।

बढ़ते जा रहे credit card के चलन से बहुत से लोग इस से शॉपिंग भी करते है। उतना नहीं कुछ लोगो को तो इसकी आदत भी लग जाती है। जिस से वह इस चक्रव्यूह मे फस जाते है और कंगाल भी हो सकते है।

एसे बचे इस चक्रव्यूह से :

इसका मतलब यह नहीं है की आप credit card का उपयोग ही बंद कर दे। क्यूकी अगर आप नियत समय से पहले ही credit card का बिल चुका देते है तो आपको यह खतरा नहीं रहेगा। वही अगर आपका Credit कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको उसमे एक विकल्प दिया जाता है। जिसका नाम Credit Card Auto Payment है। इसकी मदद से आप एक नियत समय सेट कर सकते है आपके credit card bill पेमेंट का।

यहा पढे : अब Home Loan हुआ सस्ता, SBI ने निकाली offer, इन लोगो को मिलेगा बड़ा discount और processing fees भी माफ, यह है आखरी दिन

उदाहरण के तौर पर अगर आपने 1 तारीख को Credit Card की मदद से कही पेमेंट किया और आपने इस सुविधा की मदद से हर महीने की 27 तारीख को automatic अपना Credit Card का बिल चुकाने की सुविधा चालू कर दी है तो आपका credit card का बिल हर महीने की 27 तारीख को नियत समय से पहले ही चूकते हो जाएगा। जिस से आप credit card का उपयोग भी कर पाएंगे और आप दुष्चक्र मे भी नहीं फसेंगे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।