RBI Governor Statement : 1 हजार की नई note को लेकर यह कहा RBI Governor ने, आने वाली है नई 1 हजार की note? हाल ही मे सरकार ने नवंबर 2016 को जारी की गई 2000 रुपए की note को withdraw किया है। हालांकि अभी यह note बंद नहीं हुई है। RBI ने 4 महीने का समय दिया है, जिसके मुताबिक 2000 रुपए की note 30 सितंबर तक bank मे जाकर बदल या जमा की जा सकती है।
2000 रुपए की note withdraw करने के इस फैसले के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है की 2000 रुपए की note बंद होने के बाद 1000 रुपए की नई note जारी की जाएगी। सोशियल मीडिया मे घूम रही इस नई 1000 रुपए की note की बात को लेकर हाल ही मे RBI Governor ने एक बड़ी जानकारी दी है।
यहा पढे : जल्द ही 25 हजार का मुनाफा देगी यह auto कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने दी buy rating
यह कहा RBI Governor ने :
RBI Governor ने सोशियल मीडिया पर चल रही इन अटकलो को लेकर 1000 रुपए की नई note आने के बारे मे अपना जवाब दिया है। उन्होने कहा है की यह एक अफवाह है, इस समय तो 1000 रुपए की नई note जारी करने का कोई निर्णय लिया नहीं गया है।
मतलब की 2000 रुपए की note पूरी तरह withdraw होने के बाद भारत मे सबसे बड़ी currency note 500 रुपए की ही रहेगी। लोगो को 4 महीने का टाइम दिया गया है, जिस से वह आराम से अपने 2000 रुपए के note बैंक मे जमा कर सकते है। RBI Governor के इस statement के बाद सोशियल मीडिया मे चल रही इस अफवाह से पर्दा हट गया है।