Techno Electric Engineering share price NSE

अगर आप अच्छी कंपनी में निवेश करना चाहते है तो यह पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़ें। यहां हमने आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी दी है जिसका शेयर एक्सपर्ट्स के मुताबिक ₹1280 रुपए तक जा सकता है। जिस से आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

 

₹1280 जाएगा इस दमदार कंपनी का शेयर : 

हाल ही में ICICI Direct ने Data Pattern Limited पर खरीदारी की सलाह दी है। जिस के मुताबिक इस कंपनी का शेयर 1280 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे में बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 1080 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशकों को यहां से करीब 200 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक करीब 19% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Data Pattern के शेयर में निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर हर 1 लाख रुपए पर 19% के हिसाब से 19 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता हैं।

यहा पढे : खुले बाज़ार मे promoter ने बेचे 7 लाख शेयर, शेयर गिरा धड़ाम, क्या आपके पास है यह शेयर?

 

40% बढ़ा जून तिमाही का मुनाफा : 

Data Pattern अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 10 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 40% से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 62 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे भारी कमी हुई है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 68 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 37 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 83% के हिसाब से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 171 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भी भारी गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।