dividend meaning in hindidividend meaning in hindi
4.4/5 - (7 votes)

Dividend Meaning in Hindi

आपने कई बार न्यूज़ चैनल पर डिविडंड का नाम सुना होगा।

लेकिन बहुत से लोग इसका मतलब नहीं जानते होंगे।

तो आज हम डिविडंड से जुडी पूरी जानकारी लेंगे। साथ मे एसे रास्ते के बारे मे जानेंगे जिस से की आप पूरे साल किसी कंपनी मे निवेश न कर के भी डिविडंड ले सकते है।

डिवीडंड क्या होता है ? (Dividend Meaning in Hindi)

डिविडंड का मतलब है, लाभांश। यानी लाभ का एक अंश।

डिविडंड वह पैसा होता है, जो कंपनिया अपने शुद्ध मुनाफे (Net Profit) का कुछ हिस्सा अपने शेयर धारको को लाभ के रूप में देती है।

यह डिविडंड कंपनिया शेयर धारको के पास रखे हुए शेयर के अनुसार देती है।

अगर मेरे पास Reliance Industries के 100 शेयर है और कंपनी 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडंड का ऐलान करती है, तो मुझे 100 x 10 = 1000 रुपए मिलेंगे। dividend meaning in hindi

यह डिविडंड शेयर धारको को मिलने वाला अतिरिक्त लाभ है, इस के लिए आपको उस कंपनी के शेयर बेचने की जरुरत नहीं होती।

Dividend देना जरुरी नहीं है।

हालांकि बहुत सी कंपनिया अपने निवेशकों को डिविडंड देती है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है, की सभी कंपनीओ को डिविडंड देना ही पड़ेगा।

डिविडंड देना या न देना इसका पूरा फैसला कंपनी के बोर्ड के सभ्यो (Board Members) द्वारा किया जाता है।

कई कंपनिया ऐसी है जिनका बहुत सालो का लगातार डिविडंड देने का रिकॉर्ड होता है।

इस से हमें पता चलता है की ऐसी कंपनिया बहुत ही अच्छा मुनाफ़ा कमा रही है।

हालांकि सभी अच्छा मुनाफा कमाने वाली कंपनिया डिविडंड नहीं देती। dividend meaning in hindi

बहुत सी कंपनिया ऐसी भी है, जो डिविडंड देने के बजाए खुद के व्यापार में वह पैसा निवेश करती है जिस से व्यापर बढ़ता है।

और आखिर में निवेशकों को ही लाभ मिलता है।

 

यहाँ पढ़े : शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स।

कितना दिया जाता है dividend ? Dividend Meaning in Hindi

डिविडंड कितना देना है, यह तो किसी भी कंपनी के लिए निश्चित नहीं होता।

लेकिन सभी कंपनिया अपनी Face Value के कुछ प्रतिशत डिविडंड देती है।

[Face Value शेयर के प्रमाणपत्र में लिखी हुई एक शेयर की कीमत है। dividend meaning in hindi

जब कंपनी को रजिस्टर करवाया गया होता है तब Face Value निश्चित की जाती है।]

जैसे अगर किसी कंपनी की Face Value, 10 रुपए है और वह 50% डिविडंड देने का एलान करती है, तो उसके शेयर धारको को प्रति शेयर 5 रुपए का डिविडंड मिलेगा।

इन 4 दिन का रखे ध्यान।

 

dividend meaning in hindi 2.JPG

किसी भी कंपनी के डिविडंड की प्रक्रिया में इन 4 दिन का ध्यान जरूर रखे।

  • Dividend Declaration Date : यह वह दिन है जिस दिन कंपनी डिविडंड देने का एलान करती है।
  • Ex – date : इस तारीख से पहले जिन शेयर धारको ने शेयर ख़रीदे है उन्ही को डिविडंड मिलेगा।
  • Record Date : इस दिन जिन निवेशकों के Demat account में इस कंपनी के शेयर है, उनको ही डिविडंड दिया जाएगा।
  • Dividend Payout Date : इसी दिन शेयर धारको को डिविडंड दिया जाता है।

कैसे दिया जाता है Dividend ?

डिविडंड की राशि को सीधे शेयर धारक के बैंक के खाते में जमा कर दिया जाता है।

यह वह खाता है, जो शेयर धारक के Demat Account से लिंक होता है। dividend meaning in hindi

अगर मेरा SBI का खाता मेरे Demat account के साथ लिंक है, तो मेरे SBI के खाते में सीधा ही डिविडंड जमा कर दिया जाएगा।

कब दिया जाता है dividend ?

डिविडंड दो तरह के होते है, Interim Dividend और Final Dividend. ज्यादातर कंपनिया वित्त वर्ष के ख़त्म होने पर डिविडंड देती है, जिसे Final Dividend कहा जाता है। लेकिन कुछ कंपनिया साल के बिच में भी डिविडंड देती है जिसे Interim Dividend कहा जाता है।

 

Dividend पर टैक्स नहीं लगता।

dividend meaning in hindi

(Image created by dooder – www.freepik.com)

शेयर धारक के पास जमा किया हुआ डिविडंड तो टैक्स फ्री होता है। dividend meaning in hindi

क्युकी कंपनिया पहले ही उस डिविडंड पर Dividend Distribution Tax दे चुकी होती है।

लेकिन यदि एक साल में किसी व्यक्ति को भारत की कंपनीओ से मिला हुआ डिविडंड 10 लाख से ज्यादा हो तो उसे टैक्स लगेगा।

यह टैक्स finance act 2016 के हिसाब से Section 115BBDA के अनुसार 10 लाख से ज्यादा की राशि पर 10% लगता है।

यानी अगर किसी व्यक्ति को भारत में निवेश की गई कंपनीओ से 12 लाख का डिविडंड मिला है तो उसे 2 लाख पर 10 % यानी 20 हजार का टैक्स देना पड़ेगा।

Dividend Yield का मतलब क्या है?


Dividend Yield कंपनीओ की डिविडंड देने की क्षमता को दर्शाने वाला एक अनुपात है।

यह अनुपात ऐसे गिना जाता है, Dividend Meaning in Hindi

ABC कंपनी ने 5 रुपए का डिविडंड देने का एलान किया है, और उसका बाज़ार में दाम 250 रुपए है।

ऐसे में ABC का

Dividend Yield  =  Dividend / Share Price

                          = (5 / 250) x 100

                          = 2 % होगा।

यहा पढ़े : शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कैसे कमाए ?

कैसे खोजे डिविडंड देने वाली कंपनिया ?


आप लोगो की आसानी के लिए मैंने निचे BSE की एक लिंक दे रखी है, उसमे से आप डिविडंड देने वाली कंपनीया मिल जाएगी।

Dividend Meaning in Hindi
Dividend Meaning in Hindi
  • इस लिंक पर क्लिक करे।
  • अब खुले हुए पेज में From Date और To Date भरे।
  • Purpose के सामने के बॉक्स में से Dividend चुने।

अब सामने चुनी हुई तारीख के बिच में डिविडंड देने वाली कंपनीओ की जानकारी आ जाएगी।

डिविडंड से अच्छा लाभ कैसे उठाए ?

आम तौर पर कंपनिया अपने शेयरधारको को ही डिविडंड देती है, यानी अगर आपके पास किसी कंपनी के शेयर लंबे समय से पड़े है तो कंपनी साल मे एक या दो बार आपको डिविडंड देगी। dividend meaning in hindi

लेकिन एक एसा भी रास्ता है, जिस से की आप डिविडंड देने वाली कंपनी के शेयर को लंबे समय तक बिना रखे आप डिविडंड ले सकते है।

क्या है यह तरीका ?

जैसे हमने ऊपर जाना की कंपनिया डिविडंड देने से पहले डिविडंड की record date जाहीर करती है, उस दिन ही चेक किया जाता है, की किन किन व्यक्तिओ के डिमेट खाते मे उस कंपनी के शेयर पड़े है।

फिर उसी हिसाब से उन व्यक्तिओ को डिविडंड दिया जाता है और आप जानते है की शेयर बाज़ार मे शेयर खरीदने के दो दिन मे आपके डिमेट खाते मे शेयर आ जाते है। dividend meaning in hindi

एसे मे आप एसा कर सकते है, की जीस कंपनी ने डिविडंड देने की record date जाहीर कर दी हो उसकी record date के 3 से 4 दिन (working days) पहले आप उस कंपनी का शेयर खरीद सकते है, जिस से उसकी record date से पहले आपके डिमेट खाते मे उसके शेयर आ जाएंगे। और आप उस कंपनी से डिविडंड लेने के हकदार बन जाएंगे। dividend meaning in hindi

फिर एक बार आपके खाते मे डिविडंड जमा हो जाए तो फिर आप उस कंपनी के शेयर बेचकर निकल सकते है।

इस तरीके का नुकसान :

यह तरीका बहुत सरल है और काफी लोग इस तरह से अच्छा डिविडंड ले भी लेते है, लेकिन डिविडंड देने के बाद हो सकता है की उस कंपनी के शेयर का दाम आपने जिस दाम पर खरीदा है उस से गिर जाए।

एसे मे आपको नुकसान भी हो सकता है। इस लिए जो भी करे सोच समजकर ही करे।

Dividend से जुड़े हुए आपके सवाल और उसके जवाब :

  1. डिविडेंड का मतलब क्या होता है?

    डिविडेंड का मतलब होता है लाभांश। डिविडेंड को हमने इस आर्टिक्ल मे विस्तार से उदाहरण के साथ समजाया है।

  2. डिविडेंड कैसे मिलता है?

    डिविडंड की राशि को सीधे शेयर धारक के बैंक के खाते में जमा कर दिया जाता है।

  3. शेयर पर लाभांश कैसे मिलता है?

    शेयर पर लाभांश पाने के लिए रिकॉर्ड डेट के दिन आपके पास उस कंपनी के शेयर होने चाहिए जिस से आपको लाभांश चाहिए।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों यह था Dividend Meaning in Hindi की पूरी जानकारी। आशा करता हु यह जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित होगी। अगर उपयोगी है, तो इसे दुसरो के साथ भी Share करे ताकी वह भी Dividend का लाभ उठा सके।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।